BJP will take ground survey of 90 assembly seats | CG Election 2023 : एक्शन मूड में आई BJP.. पांच राज्यों के भाजपा MLA आएंगे रायपुर, चुनाव के लिए तैयार करेंगे रिपोर्ट

रायपुरPublished: Aug 19, 2023 01:49:18 pm
CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करने में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
ओडिसा, असम, बिहार समेत इन राज्यों के भाजपा MLA आएंगे रायपुर
CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करने में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। (cg aseembly election) इसलिए पांच राज्यों के विधायकों को सभी 90 विधानसभा क्षेत्र की सियासी जमीन हकीकत का जायजा लेने के लिए भेज रहा है। ये विधायक झारखंड, ओडिसा, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के हैं। (cg vidhansabha chunav) यहां के विधायक प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह तक रहकर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सौंपेंगे। (cg election 2023) इसके बाद शीर्ष नेतृत्व द्वारा चुनावी रणनीति बनाई जाएगी।