भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से मिली राहत, किसानों की बढ़ी चिंता

Last Updated:April 13, 2025, 11:21 IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. वही भीलवाड़ा के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई. बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई है….और पढ़ेंX
भीलवाड़ा में हुई ओलावृष्टि
भीलवाड़ा में बीते दिनों से जहां गर्मी से आमजन जीवन प्रभावित हो रहा था. वहीं आज देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. वही भीलवाड़ा के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई. वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में तेज बारिश और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई हैं. अचानक हुई बारिश के कारण मौसम खुशनुमा और ठंडा हो गया. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दिनों से तीखे तेवर दिखा रही गर्मी में अब कुछ नरमी देखी गई है दोपहर में धूप तेज रही.
कुछ दिनों से भीलवाड़ा में भीषण गर्मी का दौर जारी था तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था लू के थपेड़े लोगों को दिन में बाहर निकलने नहीं दे रहे थे. ऐसे में बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी है बरसात के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भीलवाड़ा में भी मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में बादल और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
इन फसलों को होगा नुकसानभीलवाड़ा में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसान अब चिंतित नजर आने लगे हैं. ओलावृष्टि के वजह से किसानों को नुकसान होने वाला है. भीलवाड़ा में बारिश के चलते खेत खलिहान में तैयार पड़ी गेहूं , जौ, चना की फसल को नुकसान की संभावना जताई गई है. वही किसान अपनी फसल के नुकसान के लिए कृषि रक्षक पोर्टल और टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं.
लोगों का बाहर निकलना हो गया था मुश्किलभीलवाड़ा में अप्रैल की शुरुआत के साथ गर्मी ने अपने तरीके सेवर दिखाना शुरू कर दिया था जिसके वजह से आसमान से आंख बरस रही थी और लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था ऐसे में तेज गर्मी के कारण तापमान भी आसमान छू रहा था तो वही अचानक हुई बारिश के वजह से लोगों ने राहत के साथ ली है और बारिश की वजह से तापमान में ठंडक आई है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 11:21 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से मिली राहत