Religion
Paush Amavasya date and Puja Muhurta Kalsarp Dosh nivaran | कालसर्प दोष निवारण के लिए इस दिन करें पूजा, जान लें पौष अमावस्या तिथि और पूजा मुहूर्त
भोपालPublished: Dec 19, 2022 12:34:23 pm
इस साल की आखिरी अमावस्या यानी पौष अमावस्या, 23 दिसंबर को है। इस तिथि का महत्व, पूजा तिथि मुहूर्त क्या है जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

भोपाल. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक पौष माह की कृष्ण पक्ष की आखिरी यानी पंद्रहवीं तिथि को पौष अमावस्या कहते हैं। इस तिथि पर स्नान दान का विशेष महत्व है। धार्मिक ग्रंथों में पितरों की शांति के लिए तीर्थस्थलों में नदियों में स्नान के महत्व का वर्णन है। इस दिन दान की भी महिमा भी बताई गई है। यह तिथि सूर्योपासना के लिए भी महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि इस दिन धार्मिक कार्यों और विशेष पूजा से कालसर्प दोष, पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है।