Rajasthan
BJP’s three-member committee will investigate the rape case | बालोतरा में दलित महिला से रेप का मामला, भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी रिपोर्ट
जयपुरPublished: Apr 09, 2023 10:51:54 am
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने मामले की जांच के लिए सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग और महापौर विनीता सेठ की बनाई कमेटी, प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर भी बीजेपीने गहलोत सरकार को घेरा
जयपुर। बाड़मेर के बालोतरा में एक दलित मिहिला से रेप के बाद हुई मौत के मामले में अब बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा के सीपी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य नेताओं ने जहां प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं अब प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो आज शाम घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना करेगी, साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी करेगी।