Black Gold: खेत में उगता है ये काला सोना! किसान रात भर जागकर और CCTV कैमरों से करते हैं निगरानी

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 16:56 IST
Opium Cultivation: इस फसल की निगरानी करने के लिए किसानों रात-रात भर जगकर देखभाल करते हैं कई किसानों ने अपने खेत में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे हैं. X
अफीम की खेती
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में अफीम की खेती के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.किसान बद्री लाल ने खेतों में सोलर पैनल और स्पीकर भी लगाए.आधुनिक टेक्नोलॉजी से किसान फसलों की निगरानी कर रहे हैं.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के अधिकांश इलाकों में इन दिनों काला सोना यानी की अफीम की खेती की जा रही है. खेती के मामले में अफीम की खेती सबसे ज्यादा मूल्य वाली खेती मानी जाती है और इसके कई नियम भी होते हैं. ऐसे में फसलों की सुरक्षा के लिए किसान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से फसलों पर निगरानी रखे हुए हैं और पारंपरिक तौर तरीकों के साथ अब किसान आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ किसान हाईटेक हो रहे हैं.
भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर क्षेत्र के बड़ला गांव में रहने वाले एक किसान बद्री लाल ने आधुनिक टेक्नोलॉजी का फायदा उठाते हुए अपने खेत पर सॉलर पैनेल लगवाएं और फिर खेत के चोरों ओर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. जिससे की हर समय वह अपने खेत की कहीं से भी निगरानी कर सकता है. यही नहीं किसान ने वहां पर एक स्पीकर भी लगवाया है. जिससे कोई जानवर आने पर वह अपने मोबाइल से ही आवाज लगाकर उसे भगा सकता है.
भीलवाड़ा के अधिकांश क्षेत्रों में होती काले सोने की खेतीभीलवाड़ा जिले के सवाईपुर क्षेत्र के सोपुरा, बड़ला, बनकाखेड़ा, सालरिया, डसाणिया का खेड़ा गांव काला सोना कहे जाने वाली अफीम के उत्पादक क्षेत्र होकर बड़े पैमाने पर यहां बुवाई होती है. इन दिनों अफीम की खेती यौवन पर है और सफेद फूल से डोडा बनने की प्रक्रिया में है. शीघ्र इन पर चीरा लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा. इस अफीम की फसल को अपने बच्चों की तरह पालने वाले किसान दिन-रात इसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. अफीम काश्तकार खेतों की सुरक्षा के लिए अपने सारे जरूरी काम छोड़ कर खेतों में ही रहने को मजबूर हो जाते हैं और पूरी रात आंखें खोलकर निगरानी में ही गुजर जाती है.
सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानीअफीम खेत में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले किसान बद्रीलाल तेली ने कहा कि फसल साल 2024-25 के लिए भारत सरकार की ओर से हमें अफीम उत्पादन के लिए पट्टा मिला है. अफीम खेती बहुत नाजुक खेती है और जब यह पक जाती है तो चोर-उच्चकों के साथ जंगली जानवरों का खतरा बढ़ जाता है और इससे बचाव के लिए हम दिन-रात यहीं पर रहते है मगर इसके बाद भी कईं बार नुकसान हो जाता है. इस नुकसान से बचने के लिए हमने यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं. जिसमें यदि कोई चोर या जानवर नजर आता है तो ऐप के माध्यम से आवाज देकर उसे भगा देते हैं. इसके साथ ही इस आवाज से यहां पर मौजूद हमारा परिवार भी सतर्क हो जाता है. जिससे की फसल में कोई नुकसान ना हो पाएं. किसान बद्रीलाल तेली ने यह भी कहा कि किसानों को आज की टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहिए जिससे कि उनकी फसल भी बच जाएं और उन्हें कोई समस्या ना हो.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 16:56 IST
homeagriculture
Black Gold: खेत में उगता है काला सोना! किसान CCTV कैमरों से करते हैं निगरानी