बाइक की टंकी में भरा ‘काला दूध’, लाखों थी कीमत, सूंघते ही घिसटते ले गई पुलिस

Last Updated:April 30, 2025, 14:17 IST
राजस्थान के पाली में पुलिस ने एक शख्स को अफीम की तस्करी के आरोप में पकड़ा है. शख्स ने जिस तरीके से अफीम की तस्करी करने का जुगाड़ लगाया था, उसे देखने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए.
तस्करी का अनोखा जुगाड़ देख पुलिस भी हैरान (इमेज- फाइल फोटो)
प्रदेश पुलिस ने अफीम तस्करों पर नकेल लगाने के लिए कमर कस ली है. कई गुप्तचरों को इसके लिए पुलिस ने लगा रखा है. सीक्रेट जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन लेती है और नशे के इन सौदागरों को अरेस्ट कर लेती है. पुलिस की मुस्तैदी देखते हुए प्रदेश के तस्कर भी अब तस्करी के नए-नए तरीके ढूंढ निकाल रहे हैं. पाली में पुलिस ने एक बाइक सवार को रोक तो लिया लेकिन तलाशी में उसके पास से कुछ नहीं ;निकला. हालांकि, जब अच्छे से चेकिंग की गई तो पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी.
प्रदेश में अफीम तस्करी के नेटवर्क पर नकेल लगाने के लिए पुलिस फ़ोर्स काफी सक्रीय है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन और एएसपी सिद्धांत शर्मा के अंदर कई ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत अफीम तस्करों को पकड़ा जा रहा है. इसी टीम ने अब पाली में एक अफीम तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया है. इस तस्कर ने अपनी बाइक के पेट्रोल की टंकी के अंदर ही अफीम ले जाने का जुगाड़ बना रखा था. ये तरीका इतना कमाल का था कि अगर टीम एक्सपर्ट ना होती तो शायद इसे कभी पकड़ा नहीं जा सकता था.
पाली से जोधपुर तक का जालपुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर को रोहट से अरेस्ट किया गया. ये शख्स प्रतापगढ़ का कुख्यात तस्कर है. उसे बाइक के साथ रोका गया था. लेकिन जब पहली बार तलाशी ली गई तो टीम को कुछ नहीं मिला. एक बार के लिए लगा कि शायद जानकारी गलत है. लेकिन जब एजीटीएफ की तकनीकी सतर्कता से तलाशी ली गई तब बाइक के पेट्रोल की टंकी से पुलिस को तीन किलो से अधिक अफीम का दूध मिला.
लाखों में कीमततस्कर इस दूध को जोधपुर ले जा रहा था. इसे काफी सफाई से छिपाया गया था. इसकी कीमत लाखों में बताई का रही है. इस कार्यवाई में पुलिस विभाग के हेड कॉन्स्टेबल महावीर सिंह, कॉन्स्टेबल गोपीराम, कॉन्स्टेबल सोहन देव और गंगाराम शामिल थे. इसे लीड इंस्पेक्टर राम सिंह ने किया. पुलिस विभाग ने सारी टीम के सदस्यों को सफलता पर बधाई दी है. साथ ही इसी तरह से अफीम तस्करों को पकड़ कर नेटवर्क तोड़ने का संकल्प लिया.
First Published :
April 30, 2025, 14:17 IST
homerajasthan
बाइक की टंकी में भरा ‘काला दूध’, लाखों थी कीमत, सूंघते ही घिसटते ले गई पुलिस