सर्दियों में बढ़ जाते हैं ब्लैकहेड्स, इन घरेलू नुस्खों से पाएं साफ और ग्लोइंग स्किन

Last Updated:January 03, 2026, 14:09 IST
Winter Beauty Tips : सर्दियों का मौसम स्किन के लिए कई तरह की परेशानियां लेकर आता है, जिनमें ब्लैकहेड्स सबसे आम समस्या बन जाती है. ठंडी हवा और कम नमी के कारण पोर्स में गंदगी जमा होने लगती है. ऐसे में केमिकल प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि घरेलू और नेचुरल नुस्खे ब्लैकहेड्स हटाने में सबसे सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं.
सर्दियों का मौसम आते ही स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं. ठंडी हवा और कम नमी की वजह से त्वचा रूखी हो जाती है, जिससे स्किन का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है. ऐसे में पोर्स ठीक से साफ नहीं हो पाते और नाक व चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या उभर आती है. ब्लैकहेड्स मुंहासों का सबसे आम रूप हैं, जो ऑयली स्किन वालों में जल्दी नजर आते हैं, लेकिन सर्दियों में ड्राई स्किन वाले भी इससे परेशान हो सकते हैं.

सर्दियों में लोग स्किन केयर को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. ठंड के कारण पसीना कम आता है, जिससे यह गलतफहमी हो जाती है कि स्किन साफ है. लेकिन असल में पोर्स के अंदर गंदगी, डेड स्किन और ऑयल जमा होता रहता है, जो ब्लैकहेड्स की वजह बनता है. नाक के आसपास दिखाई देने वाले काले दाने चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं और मेकअप के बाद भी साफ नजर आते हैं.

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, लेकिन सर्दियों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स स्किन को और ज्यादा ड्राई कर सकते हैं. ऐसे में घरेलू और नेचुरल नुस्खे सबसे सुरक्षित माने जाते हैं. सही तरीके से इस्तेमाल किए जाएं तो ये नुस्खे सर्दियों में स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना ब्लैकहेड्स साफ करने में मदद करते हैं.
Add as Preferred Source on Google

पहला घरेलू नुस्खा है खीरा और दही है, सर्दियों में स्किन को मॉइश्चर की खास जरूरत होती है और यह मिश्रण दोनों काम करता है – ब्लैकहेड्स भी साफ करता है और स्किन को हाइड्रेट भी रखता है. खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और दही के कूलिंग गुण पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं. खीरे को कद्दूकस कर उसमें थोड़ा दही मिलाएं और इसे नाक व चेहरे पर लगाएं. 5 से 10 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज कर धो लें.

दूसरा नुस्खा है बेकिंग सोडा, जो एक नेचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है. सर्दियों में जब डेड स्किन ज्यादा जमने लगती है, तब बेकिंग सोडा काफी असरदार साबित हो सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बनाएं और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें. ध्यान रहे, बहुत ज्यादा रगड़ने से बचें.

तीसरा घरेलू तरीका है केले का छिलका. सर्दियों में स्किन सेंसिटिव हो जाती है, ऐसे में यह नुस्खा काफी हल्का और सुरक्षित माना जाता है. केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को नाक और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें. इससे पोर्स में जमी गंदगी धीरे-धीरे साफ होने लगती है और स्किन सॉफ्ट बनी रहती है.
First Published :
January 03, 2026, 14:09 IST
homerajasthan
सर्दियों में बढ़ जाते हैं ब्लैकहेड्स, इन घरेलू नुस्खों से पाएं साफ स्किन



