Blackmailer turned out to be a classmate, was pressurizing for friend | सहपाठी ही निकला ब्लैकमेलर, दोस्ती करने का बना रहा था दबाव
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 09:59:35 pm
जयपुर। मालपुरा थाना पुलिस ने नर्सिंग छात्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में सहपाठी को गिरफ्तार कर लिया।
सहपाठी ही निकला ब्लैकमेलर, दोस्ती करने का बना रहा था दबाव
जयपुर। मालपुरा थाना पुलिस ने नर्सिंग छात्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में सहपाठी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पीड़िता पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। वह उसे सोशल मीडिया पर अश्लील और गंदे मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था।
थानाप्रभारी सतीश चन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार भरतपुर के गोपालगढ़ का रहने वाला है। जो मानसरोवर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया था कि वह बीएससी नर्सिंग कर रही है और चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत है। वह अपने फोन पर इस्टाग्राम चलाती है। इन्सटाग्राम पर एक व्यक्ति उसे अलग अलग फेंक आईडी से मैसेज कर रहा है। पूछने पर उसने बताया कि वह जूनियर है और उसको अच्छे से जानता है। इस पर परिवादिया ने उसे मैसेज करने से मना कर दिया और उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी अन्य लडकी के नाम से फेक आईडी बनाकर परिवादिया को अश्लील और गंदे मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। इसके चलते उसके पढ़ाई भी बाधित हो रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की कॉल डिटेल निकलवाई। टीम ने आरोपी मनोज कुमार यदुवंशी के संभावित स्थानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी मनोज को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया हैं।