Rajasthan
Blackout in rajasthan: jaipur sikar jhunjhunu power cut 3 districts | आधे जयपुर शहर में ब्लेकआउट, राजधानी सहित सीकर, झुंझुनूं के कई इलाकों बिजली सप्लाई ठप

जयपुरPublished: Aug 21, 2023 01:55:23 pm
Blackout in Rajasthan: झुंझुनूं में आवेरलोड से जयपुर में ठप हुई बिजली सप्लाई, विधानसभा-सचिवालय सहित आधे शहर में रहा ब्लेकआउट, हांफ रहा बिजली तंत्र, मॉनिटरिंग में फेल इंजीनियर, सीएमओ ने मांगी रिपोर्ट, जयपुर के अलावा सीकर, झुंझुनूं के कई गांव-शहर भी प्रभावित
भवनेश गुप्ता / जयपुर। मानसून में हांफ रहा बिजली तंत्र सोमवार को फेल हो गया। हीरापुरा पावर हाउस का 400 केवी सब स्टेशन ठप होने से सोमवार को करीब आधे शहर में ब्लेकआउट हो गया। विधानसभा, सचिवालय से लेकर सीतापुरा, मानसरोवर, प्रताप नगर, सोढाला, रामबाग, तिलक नगर, राजापार्क, इमली फाटक, बरकत नगर, बापू नगर, गोपालपुरा बायपास से लेकर रामबाग तक, सांगानेर, टोंक रोड का बड़ा इलाका प्रभावित रहा। इसके अलावा सीकर, झुंझूनूं के बड़े इलाके भी प्रभावित रहे।