Rajasthan
महाजन के धोरों में दिखा भारत का पराक्रम, T-72 टैंक ने दुश्मन के निशानों पर दागे गोले, देखें Video

महाजन की रेत में गूंजा भारत का पराक्रम! जब T-72 टैंक ने दुश्मन के निशानों पर दागे गोले
बीकानेर: बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने ‘इंटीग्रेटेड फायरिंग एक्सरसाइज’ के तहत अपनी आधुनिक युद्ध क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. दक्षिण पश्चिमी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह की मौजूदगी में BMP-2, T-72 टैंक, 130 मिमी गन, मिसाइल, ड्रोन और फाइटिंग हेलीकॉप्टर ने एक साथ युद्ध जैसा अभ्यास किया. रेत पर हुई इस फायरिंग ने साबित किया कि भारत की सीमाएं सुरक्षित हाथों में हैं. यह एक्सरसाइज केवल ताकत का प्रदर्शन नहीं थी, बल्कि सेना के अनुशासन, रणनीति और टीमवर्क का प्रतीक बनी.
homevideos
महाजन की रेत में गूंजा भारत का पराक्रम! जब T-72 टैंक ने दुश्मन के निशानों पर दागे गोले




