World
Blast in Pakistan killed 8 people including 4 children | पाकिस्तान में रॉकेट लॉन्चर शैल फटने से ब्लास्ट, 4 बच्चों समेत 8 की मौत

नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 04:45:25 pm
Blast In Pakistan: पाकिस्तान में आज फिर एक ब्लास्ट का मामला सामने आया है। इस ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई है।
Rocket launcher shell exploed in Pakistan
पाकिस्तान लंबे समय तक आतंकवाद का सबसे बड़ा पनाहगार रहा है। दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान में ही रची जाती रही है। पर लंबे समय से आतंकवाद का पनाहगार रहा पाकिस्तान भी अब आतंकवाद से अछूता नहीं रहा है और आतंकवाद का अड्डा बन गया है। अक्सर ही पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियाँ, ब्लास्ट जैसे मामले देखने को मिलते हैं। आज, बुधवार, 27 सितंबर को फिर पाकिस्तान में इसी तरह का एक मामला देखने को मिला। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में काश्मोर जिले की कंधकोट तहसील के मेहवाल शाह इलाके के एक घर में हुआ।