आंखों पर पट्टी बांधकर भाई- बहन ने कर दिया ऐसा काम, डॉक्टर्स व नर्स भी सोच में पड़ गए!
पाली:- अगर आपको कोई कहे कि आंखो पर पट्टी बांध लीजिए और किसी किताब को पढ़कर दिखाएं, तो आप कहेंगे कि यह भला किस प्रकार से पॉसिबल है. लेकिन यह पॉसिबल है.दो भाई बहनों ने मिलकर कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. दरअसल शहर के बांगड़ हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज में आयोजित सेमिनार में एक भाई – बहन ने अपने इस टैलेंट का प्रदर्शन किया, इन दोनों ने आंखो में काली पट्टी बांधकर न केवल किताब को पढ़ लिया बल्कि शब्दों और चीजों की पहचान भी कर ली, और बकायदा रंग तक भी बिना देखे बता दिए, कि यह कौन सा रंग है. इस तरह के अनूठे प्रदर्शन को देखकर वहां मौजूद सभी डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ तालिया बजाने से खुद को नहीं रोक पाए.
पट्टी बांधकर किताब पढ़ी, शब्दों-वस्तुओं की पहचान भी कीपाली के बांगड़ हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मी मौजूद थे. इस दौरान पाली के हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाले होनहार भाई-बहन ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पाली जिले के हरियामाली हाल हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाले 10 वीं के स्टूडेंट भाई-बहन सूर्य प्रताप जेतावत और यशस्वी सेनिमान ने आंखों पर पट्टी बांधकर किताब पढ़ी, शब्दों-वस्तुओं की पहचान की और रंग भी बताए, तो डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी तालियां बजा उठे.
अनूठे प्रदर्शन के पीछे ये है कारणइस सेमिनार में दोनों ने मेडिटेशन का महत्व बताया. सूर्य प्रताप ने बताया- हमने जोधपुर के केरू में हार्ट फुलनेस संस्था के 9 दिन के कैंप में हिस्सा लिया था. कैंप में हमने मेडिटेशन के बारे में सीखा. कई तरह की एक्सरसाइज की, इससे दिमाग का एक्टिवेशन बढ़ा. यह कोर्स करने के बाद हम दोनों जल्दी उठने लगे हैं. स्कूल जाने से पहले और रात को सोने से पहले मेडिटेशन करते हैं. यशस्वी ने बताया- मेडिटेशन के कारण पढ़ाई में पहले से ज्यादा मन लगता है. मेडिटेशन माइंडफुल टेक्नीक है. इसका अभ्यास करके मन को केंद्रित करने में मदद मिलती है. यह दिमाग को शांत करता है और नकारात्मक भावनाओं को बाहर निकालने में मदद करता है.
मेंटल डिटॉक्स के लिए तकनीक है लाभकारीदोनो भाई- बहन ने बताया कि यह मेंटल डिटॉक्स के लिए एक बहुत लाभकारी तकनीक है. मेडिटेशन का अभ्यास करने वालों को तनाव कम होता है. उनका फोकस बेहतर होता है और वे हमेशा रिलैक्स रहते है. नियमित अभ्यास करने के कई फायदे हैं.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:40 IST