Rajasthan
blindness controll policy of rajasthan | अधंता नियंत्रण के लिए नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान
जयपुरPublished: Jan 13, 2023 08:25:56 pm
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अनिवार्य रूप से खुलेंगे केराटोप्लास्टी सेंटर और आई बैंक
प्रदेश में अंधता नियंत्रण पॉलिसी लागू, नीति दस्तावेज जारी
अंधता प्रसार दर 1.1 से 0.3 प्रतिशत तक लाने का उद्देश्य
जयपुर. राज्य में अंधता नियंत्रण नीति लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नीति दस्तावेज जारी किया। साथ ही यह नीति लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। नीति का उद्देश्य राइट टू साइट विजन रखा गया है। इस समय राज्य में करीब 3 लाख से अधिक लोग दृष्टिबाधित हैं। देश में वर्ष 2020 में अंधता प्रसार दर 1.1 प्रतिशत थी, जिसे राइट टू साइट विजन नीति से 0.3 प्रतिशत तक लाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।