Blood Donation: थैलेसीमिया मरीजों के लिए देवदूत अयाची फाउंडेशन, एक कॉल पर फ्री ब्लड, सदर अस्पताल के मरीजों के लिए मुफ़्त सेवा

Last Updated:March 28, 2025, 23:14 IST
Blood Donation: दअरसल विक्की मंडल और उनकी संस्था अधिकतर शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाते है, जिसका एक कारण लोगों को जागरुक करना है , फिर लोग खुद दान करने को तैयार होते हैं. वो आगे बताते हैं कि हम महीना में एक …और पढ़ेंX
रक्तदान महादान
हाइलाइट्स
अयाची नगर युवा फाउंडेशन थैलीसीमिया मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराता है ब्लडसदर अस्पताल को फाउंडेशन हर महीने 25-30 यूनिट रक्त कराता है मुहैयाहमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं 1200 डोनर
मधुबनी. जिले के स्वास्थ्य विभाग के डाटा के मुताबिक 73 थैलेसीमिया मरीज हैं. बता दें कि उन्हें रक्त की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है और ऐसे में अयाची नगर युवा फाउंडेशन हमेशा तैयार होते हैं. शिविर के माध्यम से रक्त दान के लिए प्रेरित कर चाहे कितने भी यूनिट ब्लड की जरूरत पड़े हमेशा स्वस्थ विभाग को रक्त की पूर्ति करते है. यह पिछले कई वर्षों से 24 * 7 मरीज के लिए नि:स्वार्थ भाव से लगे रहते हैं.
डोनर हमेशा रहता है तैयार मधुबनी जिला में अयाची नगर युवा फाउंडेशन पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा है. लोकल 18 से बातचित करते हुए संस्थापक विक्की मंडल बताते है कि हमारा 1200 डोनर हमेशा रक्त दान के लिए तैयार होता है. अभी तक 45 छोटे बड़े रक्तदान शिविर लगाकर कई लोगों को रक्त पूर्ति की है. जिले में थैलीसीमिया पीड़ित लोगों को हमेशा ब्लड की जरूरत पड़ती है उन्हें दिन हो या रात हर संभव प्रयास करते है.
ऐसे करते हैं धरातल पर कार्य दअरसल विक्की मंडल और उनकी संस्था अधिकतर शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाते है, जिसका एक कारण लोगों को जागरुक करना है , फिर लोग खुद दान करने को तैयार होते है . वो आगे बतातें है कि हम महीना में एक कभी दो शिविर लगाकर 25- 30 यूनिट ब्लड सदर अस्पताल को मुहैया कराते हैं.
एक कॉल पर मुफ्त में मिलता है बल्डसदर अस्पताल मधुबनी की बल्ड बैंक टीम और उनके साथ एक सर्टिफाइड डॉक्टर आते हैं और रक्तदान के बाद उचित जगह रखा जाता है और जरूरतमंद को एक कॉल पर मुफ्त में बल्ड मिलता है. दअरसल 35 दिनों तक ही निकला बल्ड का इस्तेमाल होता है इसलिए अयाची नगर युवा फाउंडेशन महीने भर पर हर संभव थैलीसीमिया पीड़ित परिवार को सेवा देता है.
7-15-30 दिन पर होती है ब्लड की आवश्यकता इस संबंध में लोकल 18 की टीम मधुबनी सदर अस्पताल के बल्ड बैंक प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल से बातचीत करने पर वो बताते हैं कि रजिस्टर्ड थैलीसीमिया पीड़ित 50 से अधिक बच्चें है, जिन्हें 7 दिन,15 दिन और महीने भर पर ब्लड की आवश्यकता होती है. इसके लिए कई संगठन सेवा देते हैं.
Location :
Madhubani,Madhubani,Bihar
First Published :
March 28, 2025, 23:11 IST
homelifestyle
थैलेसीमिया मरीजों के लिए देवदूत हैं अयाची फाउंडेशन, देते हैं फ्री रक्तदान सेवा