राजसमंद में खूनी खेल, पिता बना कातिल; घरेलू विवाद में नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतारा

Last Updated:December 22, 2025, 09:28 IST
राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के नेडच गांव में एक पिता ने घरेलू विवाद के चलते अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी जसोदा मेघवाल की नृशंस हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.
ख़बरें फटाफट
राजसमंद में घरेलू विवाद के चलते पिता ने नाबालिग बेटी की कर दी हत्या
राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिला अंर्तगत खमनोर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. नेडच गांव की मेघवाल बस्ती में एक पिता ने कथित तौर पर अपनी ही 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की नृशंस हत्या कर दी. मृतका की पहचान जसोदा मेघवाल के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश और शोक का माहौल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता नारायण लाल पुत्र घीसा मेघवाल ने किसी घरेलू विवाद के चलते इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में पिता और बेटी ही मौजूद थे. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने गुस्से में आकर बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी पिता घटनास्थल से फरार हो गया.
फरार हत्यारे पिता की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही खमनोर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया. डीएसपी शिप्रा राजावत और खमनोर थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या के तरीके और समय को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने आने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी पिता की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
पुलिस हर एंगल पर हत्या की कर रही है जांच
प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को घरेलू विवाद से जुड़ा मान रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जांच हर एंगल से की जा रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या घटना के पीछे कोई पुराना पारिवारिक तनाव, आर्थिक परेशानी या अन्य कारण थे. पुलिस परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर रही है. इस दर्दनाक घटना के बाद नेडच गांव और आस-पास के क्षेत्रों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या बेहद शर्मनाक और अमानवीय है. लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. नाबालिग बेटी की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Rajsamand,Rajasthan
First Published :
December 22, 2025, 09:28 IST
homerajasthan
राजसमंद में खूनी खेल, पिता बना कातिल; घरेलू विवाद में बेटी को मौत के घाट उतारा



