घर से निकले और वापस नहीं लौटे, सुबह पेड़ पर लटका मिला बीएलओ का शव, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated:December 11, 2025, 11:20 IST
कोटपूतली न्यूज: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बीएलओ विजय कुमार गुर्जर का शव नीम के पेड़ से लटका मिला. 42 वर्षीय विजय बुधवार रात घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे. परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से निजी और कार्य संबंधी तनाव में थे, खासकर एसआईआर कार्य दबाव में चल रहा था. सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखा और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मोबाइल डिटेल सहित मामले की जांच शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट
कोटपूतली के बीएलओ ने पेड़ में फंदा लगाकर दे दी जान
कोटपूतली. राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक BLO का शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला.मृतक की पहचान कोटपूतली निवासी 42 वर्षीय विजय कुमार गुर्जर के रूप में हुई है. विजय गुर्जर हाल ही में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के रूप में कार्यरत थे. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.परिजनों के अनुसार, विजय गुर्जर पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थे. बुधवार रात करीब 8 बजे वह घर से कहीं गया था और देर रात तक वापस नहीं लौटा.
चिंतित परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की. सुबह करीब 6 बजे घर से कुछ दूरी पर एक खेत में नीम के पेड़ से उसका शव फंदे पर लटकता मिला.आनन-फानन में ग्रामीणों और परिजनों ने शव को फंदे से उतारा और तुरंत कोटपूतली के BDM सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विजय गुर्जर को मृत घोषित कर दिया.
पिछले कुछ दिनों से दबाव में चल रहे थे विजय गुर्जर
सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया. कोटपूतली के एसडीएम, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजनों ने बताया कि विजय गुर्जर पिछले कुछ समय से निजी और कार्य संबंधी दबाव में थे. वह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के काम में भी व्यस्त थे और लगातार फील्ड में घूम रहे थे. ग्रामीणों ने भी बताया कि वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था, लेकिन हाल के दिनों में चुप-चुप सा रहने लगा था.
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू कर दी है जांच
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है. आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है. इलाके में BLO की इस तरह आत्महत्या करने की घटना से हड़कंप मच गया है. घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है. विजय गुर्जर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को उचित सहायता मुहैया कराने की मांग की है. प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 11:20 IST
homerajasthan
रात को निकले और लौटे नहीं, पेड़ पर लटका मिला बीएलओ का शव; जांच में जुटी पुलिस



