फ्लॉप स्टारकिड से की शादी, 4 साल बाद हुआ दर्दनाक डिवोर्स, अब 8 साल बड़े तलाकशुदा डायरेक्टर संग बिता रही जिंदगी

Last Updated:December 26, 2025, 16:39 IST
सामंथा रुथ प्रभु की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है. एक्ट्रेस, जो पहले नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादीशुदा थीं, ने इस साल की शुरुआत में डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली. वहीं, चाय भी अब शोभिता धूलिपाला से शादी कर चुके हैं. चलिए, एक बार फिर सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक की कहानी जानते हैं.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने शादी से पहले कुछ साल डेट किया था. दोनों ने 2017 में शादी की थी. हालांकि, शादी के चार साल बाद अक्टूबर 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया. उस वक्त दोनों ने एक बयान जारी कर फैंस और फॉलोअर्स से प्राइवेसी की अपील की थी ताकि वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें.

तलाक के बाद सामंथा को सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य के फैंस की नफरत भरी टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा. गालट्टा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “जब कोई महिला तलाक से गुजरती है, तो उसके साथ बहुत सारी शर्म और बदनामी जुड़ जाती है.”

“मुझे ऐसे कमेंट्स मिले जैसे ‘सेकंड-हैंड’ और ‘बर्बाद जिंदगी’. आपको एक कोने में धकेल दिया जाता है, जहां आपको खुद को असफल मानना पड़ता है. आपको यह महसूस कराया जाता है कि आपको शर्मिंदा होना चाहिए कि आप कभी शादीशुदा थीं और अब नहीं हैं. मुझे लगता है कि यह परिवारों और लड़कियों के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है, जो इससे गुजरती हैं,” सामंथा ने आगे कहा.
Add as Preferred Source on Google

बाद में एक और इंटरव्यू में सामंथा ने नागा चैतन्य से अलग होने के अनुभव को याद किया. हालांकि उन्होंने अपने पूर्व पति का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि मायोसाइटिस ट्रीटमेंट से पहले का साल उनके लिए बेहद मुश्किल था.

सामंथा ने कहा, “मुझे खास तौर पर वह साल याद है, जब मुझे यह समस्या हुई थी, वह मेरे लिए बहुत कठिन साल था. मुझे वह दिन भी याद है जब मेरा दोस्त/पार्टनर/मैनेजर हिमांक और मैं मुंबई से वापस आ रहे थे.”

तलाक के तीन साल बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला से शादी कर ली. दोनों ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में शादी की. शादी के बाद एक इंटरव्यू में चाय ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को “शानदार” बताया और कहा कि वह और शोभिता दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छी तरह से बैलेंस कर पा रहे हैं.

वहीं, सामंथा ने इस साल 1 दिसंबर को राज निदिमोरु से शादी की. राज निदिमोरु ने पहली बार सामंथा के साथ 2021 में ‘द फैमिली मैन’ सीजन 2 की शूटिंग के दौरान काम किया था. इसके बाद दोनों की मुलाकात ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के सेट पर हुई, जिसमें सामंथा वरुण धवन के साथ नजर आई थीं.

कई महीनों तक अफवाहों के बावजूद, न तो सामंथा और न ही राज ने अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकारा. दोनों की साथ में कम ही नजर आने से अफवाहें और तेज हो गईं, लेकिन शादी से ठीक पहले सामंथा ने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 26, 2025, 16:39 IST
homeentertainment
फ्लॉप स्टारकिड से हुआ डिवोर्स, अब तलाकशुदा डायरेक्टर संग बिता रही जिंदगी



