BMC Elections LIVE: मुंबई का मेयर कोई ‘टोपीवाला’ नहीं होगा! नीतेश राणे ने ओवैसी की पार्टी को बताया ‘आतंकवादी’

Maharashtra Municipal Corporation Elections LIVE: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीतेश राणे ने इंडिया को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने साफ कहा कि मुंबई का मेयर सिर्फ हिंदू और मराठी ही बनेगा. राणे ने कांग्रेस के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें न्यूयॉर्क की तर्ज पर मुंबई में मुस्लिम मेयर बनाने की बात कही गई थी. उन्होंने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को राजनीतिक दल मानने से इनकार कर दिया. उनके मुताबिक यह एक ‘आतंकवादी’ संगठन है. इंटरव्यू के दौरान नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे को ‘मामु’ कहकर संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव और आदित्य ठाकरे सत्ता के लालच में कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं.
क्या मुंबई का मेयर कोई मुस्लिम नेता बन सकता है?
नीतेश राणे ने इस मुद्दे पर अपना रुख पूरी तरह साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई की कमान किसी ‘टोपी वाले’ या ‘हरे रंग’ के व्यक्ति को नहीं दी जाएगी. मेयर की कुर्सी पर सिर्फ हिंदू और मराठी मानुस का ही हक है. राणे ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. वे किसी भी कीमत पर मुस्लिम मेयर की संभावना को स्वीकार नहीं करेंगे. उनके अनुसार मुंबई की पहचान भगवा और हिंदुत्व से है.
उद्धव ठाकरे को नीतेश राणे ने ‘उद्धव मामू’ क्यों कहा?
मंत्री राणे ने उद्धव ठाकरे पर निजी हमला करते हुए उन्हें ‘उद्धव मामू’ करार दिया. उन्होंने कहा कि उद्धव अब हिंदुत्व की राह भटक चुके हैं. सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उन्होंने पुराना गठबंधन तोड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य और उद्धव ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है. यह सब केवल सत्ता हथियाने के लिए किया गया है. उनके अनुसार शिवसेना अब असली हिंदुत्ववादी पार्टी नहीं रही.
विपक्ष के वोट चोरी वाले दावों में कितनी सच्चाई है?
चुनाव परिणामों पर राणे ने विपक्ष के ‘वोट चोरी’ वाले आरोपों का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में जीत मिली तब कोई सवाल नहीं उठा. अब विधानसभा में हार मिलने पर ईवीएम और वोट चोरी की बातें हो रही हैं. उनके मुताबिक विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. मुंबई का सारा डेवलपमेंट वर्तमान सरकार ने किया है. विपक्ष केवल झूठा क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहा है.
5.48 PM: 15 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. यह छुट्टी 29 महानगरपालिकाओं के चुनावी क्षेत्रों में लागू होगी. वोटिंग के दिन सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे. बैंक और केंद्र सरकार के कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा. चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. ट्रेनिंग से गायब रहने वाले कर्मियों पर कानूनी गाज गिरेगी. इसी बीच राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है. अंबरनाथ में कांग्रेस के 12 पार्षदों ने पाला बदल लिया है. वे सामूहिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मुंबई में भी बीजेपी ने बड़ी सफाई की है. 26 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए बाहर निकाला गया है. बांद्रा में शिवसेना उम्मीदवार पर हमले ने माहौल गर्मा दिया है. सुरक्षा एजेंसियां अब हाई अलर्ट पर हैं. देखिए, महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
5.13 PM | बीएमसी चुनाव लाइव: कांग्रेस उम्मीदवार को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई निकाय चुनाव (BMC Election) से पहले सांताक्रूज इलाके में भारी सनसनी फैल गई है. वार्ड नंबर 87 से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नार्वेकर को जान से मारने की धमकी मिली है. यह घटना बुधवार रात की है जब वे अपना इलेक्शन कैंपेन (Election Campaign) खत्म कर सांताक्रूज स्थित ऑफिस पहुंचे थे. वहां एक अज्ञात शख्स ने उनके ऑफिस में घुसकर उन्हें चुनाव से पीछे हटने को कहा. आरोप है कि आरोपी ने उन्हें तुरंत नामांकन वापस लेने और प्रचार रोकने के लिए धमकाया. इसके साथ ही शख्स ने उन्हें जान से मारने की सीधी धमकी भी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला (NC) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बीएमसी चुनाव के लिए 15 जनवरी को वोटिंग होगी.
4.55 PM | प्रकाश महाजन ने ठाकरे ब्रदर्स पर बोला हमला
बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और मनसे के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है. हाल ही में मनसे छोड़कर शिवसेना में आए प्रकाश महाजन ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ-साथ फिल्म जगत के कुछ नामों पर भी तीखा हमला बोला है. आईएएनएस से बातचीत में प्रकाश महाजन ने कहा कि अभिनेता संजय दत्त और निर्देशक-एक्टर महेश मांजरेकर के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से संबंध थे और फोन पर बातचीत भी होती थी. उन्होंने सवाल किया कि जिनके ऐसे संबंध रहे हों, उन्हें मुंबई में डर क्यों लगेगा. राज और उद्धव के साथ आने पर महाजन ने तंज कसते हुए कहा कि यह मजबूरी और स्वार्थ का गठजोड़ है. उन्होंने आरोप लगाया कि 30 साल तक महानगरपालिका चलाने के बाद अब स्वच्छता की याद आना जनता को गुमराह करना है. मराठी मानुष भोले हैं और ऐसे नेताओं की बातों में आ जाते हैं.
4.15 PM | क्या 15 जनवरी को आपके शहर में भी रहेगा सरकारी अवकाश?
महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने मतदान के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 15 जनवरी यानी बृहस्पतिवार को छुट्टी का ऐलान हुआ है. यह अवकाश 29 बड़े शहरों में लागू रहेगा. इसमें सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय शामिल हैं. सार्वजनिक उपक्रमों और बोर्डों में भी काम नहीं होगा. आयोग का मकसद वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना है. निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने समीक्षा बैठक की है. उन्होंने ईवीएम की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. मतदान केंद्रों पर पीने के पानी की सुविधा रहेगी. वहां निर्बाध बिजली और शौचालय का इंतजाम होगा. जो कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करेंगे उन पर एक्शन होगा.
2.36 PM | अंबरनाथ में कांग्रेस के 12 पार्षदों ने बीजेपी का दामन क्यों थाम लिया?
अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. पार्टी से निलंबित 12 पार्षद अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की मौजूदगी में यह प्रवेश हुआ. पार्षदों ने विकास की नीति पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने इस कदम को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. अंबरनाथ में अब राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. बीजेपी ने शिवसेना को दरकिनार कर अपना गठबंधन बनाया था. अब 12 नए पार्षदों के आने से बीजेपी और ताकतवर हो गई है. विपक्ष ने इसे सत्ता की लालसा करार दिया है.
1.24 PM | बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी ने 26 कार्यकर्ताओं को बाहर क्यों निकाला?
मुंबई बीजेपी ने संगठन के अंदर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 26 लोग निष्कासित हुए हैं. मुंबई अध्यक्ष अमित साटम ने यह कड़ा फैसला लिया है. इन कार्यकर्ताओं ने महायुति के उम्मीदवारों का विरोध किया था. बीएमसी चुनाव 2026 से पहले पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. अनुशासन तोड़ने वालों को 6 साल के लिए बाहर किया गया है. अमित साटम ने साफ कहा कि अनुशासन सबसे ऊपर है. पार्टी में गुटबाजी करने वालों की अब खैर नहीं होगी. इस कार्रवाई से कार्यकर्ताओं के बीच कड़ा संदेश गया है.
12.04 PM | बांद्रा में शिवसेना उम्मीदवार पर हमले के पीछे किसका हाथ है?
मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में चुनावी हिंसा हुई है. शिवसेना उम्मीदवार हाजी सलीम कुरैशी पर जानलेवा हमला हुआ. अज्ञात हमलावर ने उनके पेट पर चाकू से वार किया. यह घटना एक संकरी और अंधेरी गली में हुई. हमलावर भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच हो रही है. सलीम कुरैशी का अस्पताल में इलाज जारी है. इस हमले के बाद चुनावी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.



