Board Exam: बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले रहें अलर्ट, दोबारा बढ़ाई गई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, 15 फरवरी तक करें आवेदन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 17:27 IST
Board Exam: बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में से 1 लाख से अधिक छात्रों का फॉर्म अधूरा रह जाने के कारण विभाग ने दोबारा तारीख बढ़ाने का निर्णय किया है. 5 फरवरी से बढ़ा कर अब इस तारीख को 15 फरवरी …और पढ़ें
स्कूल में पढ़ाई करते स्टूडेंट्स
हाइलाइट्स
15 फरवरी तक बढ़ी 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म की अंतिम तारीखछात्रों की सुविधा के लिए दूसरी बार बढ़ाई गई तारीख26 लाख छात्रों में से 1 लाख से ज्यादा के फॉर्म अधूरे
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा और प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए खुशखबरी है. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा ने पांचवीं और आठवीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख दूसरी बार बढ़ा दी है. इसके लिए अब 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि यह अंतिम मौका है, इसके बाद तारीख में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. इसलिए कक्षा 5 और 8 के सभी छात्र जल्द से जल्द बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर लें.
अबतक 1 लाख 20 हजार छात्रों ने नहीं भरा परीक्षा फॉर्मपंजीयक नरेंद्र सोनी ने बताया कि अभी भी कई निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल ने ऑनलाइन आवेदन लॉक नहीं किए हैं. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दूसरी बार तारीख बढ़ाई गई है. दोनों कक्षाओं में कुल 26 लाख छात्र हैं, जिनमें से एक लाख से ज्यादा छात्रों के फॉर्म बुधवार तक अधूरे थे. पहले अंतिम तारीख 5 फरवरी थी, जिसे 12 फरवरी और अब 15 फरवरी कर दिया गया है. दो दिन पहले तक करीब 1 लाख 20 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा था. इन छात्रों के पास अब दो दिन बचे हैं. फॉर्म भरने से वंचित छात्रों में 40 हजार 8वीं और 80 हजार 5वीं कक्षा के छात्र शामिल हैं.
क्यों जरूरी हैं बोर्ड परीक्षा राजस्थान में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाएं इसलिए जरूरी हैं क्योंकि ये परीक्षाएं छात्रों की शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन करने में मदद करती हैं. यह छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होती हैं. ये परीक्षाएं छात्रों की ताकत और कमजोरियों को पहचानने में मदद करती हैं. 8वीं बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए विकल्प चुनने होते हैं, जैसे कि 9वीं और 10वीं कक्षा में प्रवेश लेना.
छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का है बहुत खास महत्व इस परीक्षा के परिणाम छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. ये परीक्षाएं छात्रों को प्रतियोगिता के लिए तैयार करने में मदद करती हैं और उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानने में मदद करती हैं. ये परीक्षाएं शिक्षकों और स्कूलों के लिए भी मूल्यांकन का एक तरीका होती हैं, जिससे उन्हें अपनी शिक्षा प्रणाली को सुधारने में मदद मिलती है. बोर्ड परीक्षा देने के बाद ही छात्र उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए योग्य माने जाते हैं.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 17:23 IST
homecareer
हाथ से कहीं निकल ना जाए ये मौका, बोर्ड परीक्षा में आवेदन करने की बढ़ाई डेट