Board Exam : बोर्ड जल्द कराएगा 8th के एग्जाम, पुलिस चौकी में रखे जाएंगे पेपर, कम नंबर आने पर होगी यह समस्या

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 17:25 IST
Board Exam : X
विद्यार्थी(फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
राजस्थान में जल्द शुरू होगी आठवीं बोर्ड परीक्षा.प्रश्न पत्र पुलिस चौकी में सुरक्षित रखे जाएंगे.कम नंबर पर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा.
नागौर. राजस्थान में जल्द ही आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है. इसको लेकर बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस एग्जाम को लेकर सभी जिलों में नोडल एजेंसियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. बोर्ड ने पेपर प्रिंट करवाना, वितरण करना, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, परीक्षा परिणाम जारी करने सहित अनेक कामों की जिम्मेदारी पंजीयक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा पेपर बनाने, ब्लू प्रिंट, मॉडल पेपर बनाने की जिम्मेदारी एससीईआरटी उदयपुर को दी दी गई गई है.
पुलिस चौकी में प्रश्न पत्र रखे जाएंगे इसके अलावा बोर्ड ने सभी जिलों में परीक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी डाइट प्राचार्य और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित समिति को दी है. इसके अलावा प्रश्नपत्र बुकलेट की सुरक्षा के लिए प्रश्न पत्रों को निकटतम पुलिस थाने या पुलिस चौकी में सुरक्षित रखा जाएगा. यदि किसी परीक्षा केंद्र के निकट कोई थाना या चौकी नहीं होगी, तो स्कूल में राउंड द क्लॉक कर्मचारियों को प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में लगाया जाएगा
80 अंकों की वार्षिक परीक्षा, 5 अंक उपस्थिति के मिलेंगे आपको बता दें कि वार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंकों का होगा, जबकि 20 अंक सत्रांक के होंगे. इस तरह प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा. प्रश्न पत्र 2.30 घंटे का होगा. सत्रांक के 20 अंकों में 5 अंक उपस्थिति के तथा 15 अंक प्रथम, द्वितीय परख, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा, नो बैग डे गतिविधियां तथा वृक्षारोपण में विद्यार्थी की भूमिका के आधार पर दिए जाएंगे.
आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी की प्रवेश की तिथि से लेकर परीक्षा तैयारी अवकाश से पूर्व तक 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी. संस्था प्रधान अपने विवेकानुसार उपस्थिति में 10 फीसदी की छूट दे सकेंगे. आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले किसी भी विद्यार्थी से परीक्षा शुल्क के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. कला शिक्षा स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव विषयों के लिए विद्यालय स्तर पर किए गए शैक्षिक कार्यों तथा गतिविधियों के आधार पर 5 पॉइंट स्केल आधारित ग्रेड दी जाएगी.
कम नंबर पर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगाआठवीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं लाने वाले परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसे परीक्षार्थियों को संबंधित विषय में अधिकतम 5 फीसदी तक सानुग्रह अंक दिए जा सकेंगे. दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं लाने वाले परीक्षार्थी को दो-दो अंक देकर सानुग्रह उत्तीर्ण किया जा सकेगा. इससे अधिक अंक कम होने पर ऐसे परीक्षार्थी को प्रवीं में प्रवेश नहीं मिलेगा.
आठवीं-पांचवीं के आवेदन की तिथि अब आगे बढ़ सकती हैआठवीं और पांचवी कक्षा के स्टूडेंट्स के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 फरवरी निर्धारित थी, जो बढ़ सकती है. अभी तक करीब 1.20 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है. फॉर्म भरने से कुल वंचित अभ्यर्थियों 40 हजार आठवीं और 80 हजार पांचवीं के विद्यार्थी शामिल हैं. आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू कर दी गई थी. पहले तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई थी.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 17:25 IST
homecareer
बोर्ड जल्द कराएगा 8th के एग्जाम, पुलिस चौकी में रखे जाएंगे पेपर, कम नंबर पर…