Board Exam Dausa News 10th class girl suicide case irs dev prakash meena gave special message
Board Exam, Dausa News: किसी भी विद्यार्थी के लिए पढ़ाई उसके जीवन संवारने का, आगे बढ़ने का जरिया होता है. लेकिन जब स्टूडेंट्स पढ़ाई का दबाव लेने लगते हैं, तो फिर यह जानलेवा भी साबित हो सकती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया राजस्थान के दौसा जिले से, जहां पर एक 10वीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा के तनाव में आकर खुदकुशी कर ली. छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि, ‘वह शायद 95% नहीं ला पाएगी, वह 10वीं कक्षा से परेशान हो गई है.’
आए दिन परीक्षा और पढ़ाई में होने वाले तनाव के चलते छात्रों की ओर से आत्महत्या करने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में छात्रों को समझना चाहिए कि कोई भी परीक्षा उनके जीवन से बड़ी नहीं है. आईआरएस ऑफिसर देव प्रकाश मीणा ने भी ट्वीट कर छात्रों को यही समझाने का प्रयास किया. उन्होंने अपनी असफलता का उदाहरण देते हुए यह बताया कि कैसे 10वीं में फेल होने के बाद भी उन्होंने यूपीएससी निकाली और आज आईआरएस ऑफिसर हैं.
ऑफिसर ने किया ट्वीट
आईआरएस ऑफिसर देव प्रकाश मीणा ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘कोई इन बच्चों को बताए कि मैं 10th में एक बार फैल हो गया था, अगले साल 43% से पास हुआ,12th में 56% और BA ऑनर्स में 48%. पढ़ाई शुरु की तो पहले प्रयास में RAS अधीनस्थ सेवा में सिलेक्शन फिर UPSC की सिविल सेवा में कुल 3 बार अंतिम रूप से चयनित हुआ.’ बता दें कि देव प्रकाश मीणा का जन्म राजस्थान के दौसा में हुआ है. वह 2008 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में कंडला में पदस्थ हैं.
आपके शहर से (दौसा)
(फोटो सौजन्य – Twitter)
ये भी पढ़ें-
BSF Job: बीएसएफ में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का जबरदस्त मौका, 1284 पदों पर होगी बहाली, 69000 मिलेगी सैलरी
MPPSC Naukri: शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, इस विषय में होना चाहिए ग्रेजुएट, 57000 है सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exam, Education
FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 19:57 IST