Board Exam: आज से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, 42 लाख बच्चों के शामिल होने की उम्मीद, अतिरिक्त समय मिलने से छात्रों में दिखी खुशी

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 19:13 IST
Board Exam: आज से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच में परीक्षा लि जा रही है. स्कूल में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह उनके जीवन का सबसे अहम समय माना जाता है. परीक्षा में अतिरिक्त समय मिलने…और पढ़ेंX
दसवीं बोर्ड सीबीएसई एग्जाम की परीक्षा की शुरुआत इंग्लिशके पेपर से हुई
हाइलाइट्स
खत्म हुई सीबीएसई बोर्ड की पहले दिन की परीक्षापरीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजामकड़ी सुरक्षा में संपन्न हुईं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
कोटा. सीबीएसई बोर्ड की पहले दिन की परीक्षा खत्म हो गई है. इस परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए. सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली इस परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और लगातार निगरानी की जा रही थी.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बोर्ड परीक्षापहले दिन 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुईं. 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर से शुरू हुई, जबकि 12वीं की परीक्षा आंत्रप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के पेपर से शुरू हुई. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.
42 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीदइस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 42 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई थी. छात्रों ने बताया कि पहला पेपर काफी सरल था और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही पेपर आएंगे.
परीक्षा में अतिरिक्त समय छात्रों के लिए बहुत फायदेमंदबोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था, ताकि वे प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ और समझ सकें और परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक ला सकें. टीचर्स का कहना है कि 15 मिनट का अतिरिक्त समय छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे वे प्रश्न पत्र पढ़ने के बाद जो प्रश्न उन्हें पहले आता हो, उसका उत्तर जल्दी से लिख सकते हैं.
First Published :
February 15, 2025, 19:13 IST
homecareer
कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा का आयोजन, एक्स्ट्रा 15 मिनट मिलने से छाई खुशी