Rajasthan
Session on ‘Parenting in the Age of Anxiety’ | बच्चों के स्क्रीन टाइम पर करें नियंत्रण… ‘पेरेंटिंग इन द एज ऑफ एंजायटी’ विषय पर सेशन
जयपुरPublished: May 07, 2023 01:12:59 pm
के जयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार को शिक्षाविद् आभा एडम्स के साथ ‘पेरेंटिंग इन द एज ऑफ एंजायटी’ विषय पर इंट्रेक्टिव सेशन का आयोजन हुआ।
जयपुर. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन के जयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार को शिक्षाविद् आभा एडम्स के साथ ‘पेरेंटिंग इन द एज ऑफ एंजायटी’ विषय पर इंट्रेक्टिव सेशन का आयोजन हुआ। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा और अनुजा मिश्रा बाजोरिया ने सेशन को मॉडरेट किया। आभा ने कहा कि पैरेन्ट्स को बच्चों में ऊंचे मूल्यों, नैतिकता, अनुशासन विकसित करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया और बढ़ते स्क्रीन टाइम से दूर रखना होगा। उन्होंने सदस्यों को बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए आर्ट, कन्वर्सेशन, कम्युनिकेशन और कनेक्शन का महत्व भी बताया।