राजस्थान में 6 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, उदयपुर में फंसा तेंदुआ, पढ़ें पल-पल के अपडेट

Last Updated:March 05, 2025, 09:18 IST
Rajasthan News LIVE: जैसलमेर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या. परिजनों के पहुंचने के बाद हुआ पोस्टमार्टम. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को किया सुपुर्द. एक आरोपी को किया गिरफ्तार. सांकड़ा पुलिस कर रही…और पढ़ें
राजस्थान लाइव समाचार
Rajasthan News LIVE: राजस्थान विधानसभा में सत्र का दौर जारी है. पक्ष-विपक्ष में सवाल-जवाब का दौर भी चल रहा है. वहीं कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे. सचिन पायलट टोंक के ग्रामीण इलाकों का भी दौरा करेंगे. उदयपुर में एकलिंगगढ़ छावनी की वायर गेज में लेपर्ड फंस गया है. रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं दौसा जिले में रात को सादे ड्रेस में एसपी दौरे पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया. सदर थाने के बाहर गाड़ी खड़ी करके एसपी जब थाने में पहुंचे तो संतरी उनको पहचान ही नहीं पाया. इसके अलावा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी. यहां पढ़ें लेटेस्ट खबरें…
उदयपुर में सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना. रात करीब 2 बजे चोर घुसे सूने मकान में. पांच तोला सोने के जेवर और करीब डेढ़ लाख नगदी पर हाथ साफ. ठाकर दाता चौराहे के समीप शिवम कोलोनी की है घटना. सीसीटीवी में कैद हुए चोर. सूचना पर पहुंची सवीना थाना पुलिस. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश की शुरू.
जैसलमेर में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार. पति ने भाभी की बहन से प्रेम प्रसंग कर अपनी पत्नी को लगाया ठिकाने. दोनों आरोपियों को न्यायालय न्यायाधीश समक्ष किया पेश. खुहड़ी पुलिस कर रही मामले की जांच.
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हिरण शिकार की घटना आई सामने. बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमी पहुंचे वन विभाग कार्यालय. आरोपी शिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग. थाना क्षेत्र के लाखनसर गांव के रोही में हुई घटना. वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा. कुछ संदिग्धों को विभाग ने पूछताछ के लिए किया डिटेन. सरदारशहर थाना क्षेत्र के आशासर गांव के शिकारियों पर लंबे समय से शिकार करने का आरोप.
टोंक में AICC महासचिव सचिन पायलट दौरे पर. पायलट आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. टोंक में प्रवेश करते ही जिलाध्यक्ष स्वागत करेंगे. 11 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. ग्रामीण इलाकों का दौरा कर लोगों से भी मिलेंगे.
सवाई माधोपुर में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या. मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया शव अपने कब्जे में विवाहिता पूजा जाट ने की आत्महत्या. बहराबंडा कला का है मामला.
First Published :
March 05, 2025, 09:12 IST
homerajasthan
राजस्थान में 6 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, उदयपुर में फंसा तेंदुआ