Board Result 2023 : देश के 10 राज्यों के रिजल्ट में इस बार दो बेटियों ने बनाया रिकॉर्ड, पाए 500 में से 500 अंक
Board Result 2023 : पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सुजान कौर ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 500 नंबर पाकर इतिहास बनाया है. वह दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ की छात्रा हैं. इसी के साथ सुजान के उन चुनिंदा स्टूडेंट्स में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने इस साल 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. इससे पहले इस साल तमिनाडु बोर्ड की 12वीं की स्टूडेंट नंदिनी ने भी 100 फीसदी नंबर हासिल किए थे. तमिलनाडु के डिंडीगुल की रहने वाली नंदिनी के पिता सरवन कुमार मजदूर हैं. आइए देखते हैं कि अन्य बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स को कितने नंबर मिले हैं…
यूपी बोर्ड 12वीं के शुभ छापरा
यूपी बोर्ड 12वीं में इस बार शुभ चपरा ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं. जबकि 10वीं में
प्रियांशी सोनी को 600 में से 590 नंबर मिले हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
सीबीएसई बोर्ड
सीबीएसई ने इस साल टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी की थी. लेकिन 12वीं में कई स्टूडेंट्स के 99 फीसदी या इससे ज्यादा नंबर मिले हैं.
झारखंड बोर्ड
झारखंड बोर्ड 12वीं की टॉपर दिव्या कुमारी बनी हैं. उन्होंने 500 में से 479 नंबर हासिल किए हैं.
हिमाचल बोर्डpunjab board
हिमाचल बोर्ड 12वीं की टॉपर इस साल ओजस्वी उपमन्यु रही हैं. उन्होंने कुल 98.6% फीसदी नंबर हासिन किया है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में विधि भोंसले ने टॉप किया था. उन्हें 500 में से 491 नंबर मिले थे.
बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन ने 474 नंबर, आर्ट्स में मोहनिशा ने 475 नंबर और कॉमर्स में सौम्या ने भी 475 नंबर पाकर टॉप किया था.
हरियाणा बोर्ड
हरियाणा बोर्ड 12वीं में इस साल नैंसी ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 498 नंबर मिले हैं.
राजस्थान बोर्ड
राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम आकाश चौधरी टॉपर रहे हैं. उन्होंने 99% नंबर हासिल किए हैं.
पश्चिम बंगाल बोर्ड
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं में इस बार सुभ्रांशु सरदार ने टॉप किया है. उन्हें 496 नंबर या 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं.
.
Tags: Board Results, Education news, Up board result
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 16:54 IST