60 घंटे की बैटरी के साथ लॉन्च हुए boAt के नए ईयरबड्स, कीमत 1,500 रुपये से कम, ANC का है सपोर्ट
नई दिल्ली. boAt ने भारत में अपने ईयरबड्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए ईयरबड्स Airdopes 131 Elite को लॉन्च कर दिया है. इन बड्स में ANC का सपोर्ट दिया है. इस डिवाइस की कीमत भी 1,500 रुपये से कम है. ग्राहकों को इन बड्स में 60 घंटे तक की बैटरी भी मिलेगी. आइए जानते हैं बड्स के बारे में विस्तार से.
boAt Airdopes 131 Elite ANC की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं. इसे एक्टिव ब्लैक, एक्टिव टील, एक्टिव वाइट और डॉन ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा Motorola का Razr फोल्डेबल फोन, कई AI फीचर्स से होगा लैस
Airdopes 131 Elite ANC के स्पेसिफिकेशन्स
इन बड्स में 13mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इन ड्राइवर्स से यूजर्स को डीप और बेस और क्लियर Highs मिलेंगे. कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट भी दिया गया है. इस डिवाइस में बीस्ट मोड मौजूद है. इससे 65ms तक अल्ट्रा-लो लेटेंसी यूजर्स को मिलेगी. ये गेमिंग और एक्शन मूवीज देखने के लिए अच्छा मोड है.
बैटरी लाइफ की बात करें तो हर बड में यूजर्स को 10 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, चार्जिंग के साथ के साथ इन्हें 5 बार और चार्ज भी किया जा सकेगा. इस डिवाइस में इंस्टा वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इससे केस ओपन होते ही ये बड्स फोन से पेयर हो जाते हैं. Airdopes 131 Elite ANC में ANC और एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) का सपोर्ट मौजूद है. इससे क्लियर वॉयस और वीडियो कॉल्स होते हैं.
यहां हर बड में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे म्यूजिक मैनेज करना हो, वॉल्यूम एडजस्ट करना हो या कॉल्स आंसर करना हो. सब हो जाता है. ये बड्स IPX5 रेटेड भी हैं.
Tags: Portable gadgets, Tech news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 20:29 IST