बॉबी देओल 200 करोड़ी फिल्म में बने विलेन, दिखा मुगल बादशाह का खूंखार अंदाज, साउथ के ‘योद्धा’ से होगी टक्कर
मुंबई. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ‘एनिमल’ के जरिए बॉबी देओल का खोया हुआ चार्म वापस आया. इसे वह काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं. हाल में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वह बड़े भाई सनी देओल संग गेस्ट बनकर आए और अपने खोए हुए स्टारडम को पाने की खुशी जाहिर की और इमोशन होते हुए नजर भी आए. बॉबी के पास एनिमल के बाद साउथ से भी फिल्मों की लाइन लग गई है. सूर्या स्टारर ‘कंगुवा’ से उनका लुक पहले ही सामने आ चुका है. इसमें वह नगेटिव रोल में हैं.
‘कंगुवा’ 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की बजट वाली फिल्म है. फिल्म में बॉबी खूंखार अंदाज देखने को मिला है. अब साउथ से उनकी एक और फिल्म का टीजर हाल में रिलीज हुआ, जिसे रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले हैं. इस फिल्म में भी वह नगेटिव रोल में हैं. वह पवन कल्याण संग भिड़ते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म 1 से ज्यादा पार्ट में बनेगी और इसी साल रिलीज होगी.
फिल्म का नाम ‘हरि हर वीरमल्लु’ है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है. फिल्म की शूटिंग कबसे पूरी हो चुकी है. लेकिन मेकर्स इसे रिलीज करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे. अभी भी इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई. हालांकि कहा जा रहा है कि आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद कभी भी रिलीज हो सकती है.
‘हरि हर वीरमल्लु’ में बॉबी देओल दिल्ली के मुगल बादशाह के किरदार में हैं. इस फिल्म में भी उनका अग्रेसिव लुक और खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं, पवन कल्याण एक योद्धा के अवतार में दिख रहे हैं. यह मुगल और द्रविड़ की लड़ाई पर आधारित कहानी है. फिल्म के पहले पार्ट में ‘तलवार बनाम साहस’ का पंच लाइन जोड़ा गया है. फिल्म का 150 से 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 12:24 IST