बेटियों को मिले इंसाफ, साथ खड़े हैं हम, विजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में शनिवार को बंद रहा अजमेर

Last Updated:March 02, 2025, 11:36 IST
विजयनगर के चर्चित रेप और ब्लैकमेल कांड को लेकर सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर शनिवार को अजमेर बंद रहा. बंद के कारण आम जनता के दैनिक जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा, खासकर उन लोगों को जो शादियों की खरीदारी करने निकले थे.X
ऑटो रिक्शा का इंतजार करते लोग
हाइलाइट्स
अजमेर बंद से आम जनता के दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़ा.शादियों की खरीदारी करने वालों को हुई परेशानी.विजयनगर रेप और ब्लैकमेल कांड के विरोध में बंद का आह्वान.
अजमेर. राजस्थान के विजयनगर के चर्चित रेप और ब्लैकमेल कांड को लेकर सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर शनिवार को अजमेर बंद रहा. बंद के कारण आम जनता के दैनिक जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा, खासकर उन लोगों को जो शादियों की खरीदारी करने निकले थे. बंद के चलते बाजारों में दुकानें बंद रहीं, जिससे कपड़े, गहने, सजावट का सामान और अन्य जरूरी चीजें खरीदने में दिक्कत आई.
अजमेर के रहने वाले सुनिल ने बताया कि उन्हें अपने परिवार के साथ जरूरी कार्य के लिए जयपुर जाना है. ऐसे में अजमेर बंद के चलते उन्हें रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो रिक्शा नहीं मिल पा रहा है. वह 1 घंटे से ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि अजमेर बंद के कारण आम जनता पर काफी प्रभाव पड़ा है.
घर में शादी, नहीं मिल रहा सामानवहीं अजमेर की लाजवंती ने बताया कि उनकी बेटी की शादी है. घर में शादी का माहौल और व्यस्त रहने के कारण उन्हें याद नहीं रहा कि आज अजमेर बंद है. उन्होंने आगे बताया कि अजमेर बंद होने से वह शादी की कई जरूरी सामानों की खरीदारी नहीं कर पाए. जिन दुकानदारों को वह जानते थे उनसे निवेदन करके उनसे सामान मंगवाया. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह एक बेटी की मां है. अगर अजमेर बंद से विजयनगर में बेटियों के साथ जो घटना हुई है उसका इंसाफ बेटियों को मिलता है तो अजमेर बंद का समर्थन करती है और अगर दोषियों को कठोर सजा नहीं मिलती तो अजमेर का बंद होना बेकार है.
यह है पूरा मामलाबिजयनगर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं के साथ कथित तौर पर रेप और अश्लील फोटो-वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें यह भी आरोप लगाया गया कि लड़कियों को जबरन धार्मिक क्रियाएं अपनाने और धर्मांतरण के लिए विवश किया जा रहा था.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 11:36 IST
homerajasthan
बेटियों को मिले इंसाफ, साथ खड़े हैं हम, देखें अजमेर बंद पर क्या बोली जनता..