Entertainment
बॉबी देओल की ऑनस्क्रीन बहन, 16 फिल्में कर बसाया घर, एक्टिंग छोड़ गई विदेश, करने लगी मार्केटिंग, अब कर रही है ये काम
03
रिपोर्ट के मुताबिक, मयूरी कांगो ने कुल 16 फिल्मों में काम किया, जिनमें से कई रिलीज नहीं हो पाई. उन्होंने टीवी पर भी हाथ आजमाया. ‘नरगिस’, ‘थोड़ा गम थोड़ी खुशी’, ‘किट्टी पार्टी’ जैसे सीरियल्स में काम किया, लेकिन यहां भी सफलता हाथ नहीं मिली.