Entertainment
Jawan Box Office Collection Day 15 storm of Shah Rukh Khan film calmed | Jawan Day 15 Collection: जवान का तूफान हुआ शांत, आज अब तक का सबसे कम हुआ कलेक्शन, जानें 15वें दिन की कमाई

मुंबईPublished: Sep 21, 2023 08:18:43 pm
Jawan Box Office Collection Day 15: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 15 दिन हुए हैं दो हफ्तों में ही फिल्म भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। लेकिन आज फिल्म का सबसे कम कलेक्शन हुआ है।
जानें जवान के 15वें दिन का कलेक्शन
Jawan Box Office Collection Day 15: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है। जवान वीकेंड के साथ वीकडे में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं और 15वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ अपनी रिलीज के 15वें दिन 9 करोड़ की कमाई की है। जवान आज अब तक का सबसे कम कलेक्शन की है।