Rajasthan
Bodies of a young man and a girl who ran away from home were found hanging from a tree. | कोई पिता अपनी बेटी को इस हालत में नहीं देखना चाहेगा… कॉलेज का नाम लेकर घर से निकली थी बेटी

जयपुरPublished: Jan 17, 2024 01:05:23 pm
Rajasthan News: पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव परिजनों को सौंपे गए हैं।
police pic
Rajasthan News: परिवार और समाज के दबाव के चलते शादी नहीं कर सके तो प्रेमी युगल ने जान दे दी। पिता अपनी बेटी को तलाश करते रहे। वह घर से लापता थी। पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी रही। जब पता जला कि युवती का शव मिला है, तो पुलिस ने पहचान की। वह उसी युवती का था जिसे सब तलाश कर रहे थे। उसकी पहचान करने में पुलिस को तीन दिन लग गए। कल शाम पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव परिजनों को सौंपे गए हैं। दोनो बालिग है। मामला प्रतापगढ़ जिले का है। दोनो आठ जनवरी से लापता चल रहे थे। दोनो के शव चित्तौडगढ़ जिले से बरामद किए गए हैं। दोनो प्रतापगढ़ जिले के लोहागढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।