Body Shame का शिकार हुई 32 साल की ये एक्ट्रेस, ऑडिशन में डायरेक्टर ने बोला था मोटी, अब दिखने लगी इतनी खूबसूरत
Body shaming actress: फिल्म इंडस्ट्री में अगर आपको लीड रोल में दिखना है तो अच्छा दिखना जरूरी है, फिर चाहे वो हीरो हो या हीरोइन. मेल एक्टर्स को जहां 6 पैक्स एब्स पर फोक करना पड़ता तो वहीं हीरोइनों को स्लिम बॉडी, ताकि वे पर्दे पर तरह के आउटफिट्स में दर्शकों को इंप्रेस कर सकें. वहीं अगर कोई एक्ट्रेस मोटी है तो उसे बॉडी शेम का शिकार होना पड़ता है और ऐसा कई अभिनेत्रियों के साथ हुआ है, जिन्होंने इस मामले को खुद उजागर किया. हाल ही में एक तेलुगू एक्ट्रेस ने भी इस पर अपने संघर्ष को बयां किया.
01
दरअसल, यहां हम साउथ अभिनेत्री बालागम (Balagam) फेम काव्या कल्यानराम (Kavya Kalyan Ram) को लेकर कर रहे हैं. जो इन दिनों इस बात से खुश थे कि उनकी फिल्म Balagam ने अच्छा प्रदर्शन किया और लोगों ने इसे सराहा. फिल्म को लो बजय में बनाया गया था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. हाल ही में फिल्म की हीरोइन ने एक इंटरव्यू दिया और इसमें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्षों के बारे में बात की है.
02
5.6 फिट वाली काव्या कल्याण राम ने तेलुगू मीडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब वे ऑडिशन में शामिल होती थीं, तो निर्देशक अक्सर उनसे कहते थे कि वो गोल-मटोल या कहें मोटी हैं. और हीरोइनों को स्लिम और सुंदर होने की जरूरत है. उनका ये इंटरव्यू अब वायरल हो गया है.
03
32 साल की काव्या जो अभी अपने लीड करियर के शुरुआती फेज में हैं, वे कहती हैं कि उन्हें शारीरिक रूप से शर्मिंदा होना पड़ा, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और ऑडिशन देना जारी रखा.
04
बालागम की सफलता के बाद अभिनेत्री को ढेर सारी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. काव्या ने एक बाल कलाकार के रूप में तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत की.
05
काव्या अब काफी स्लिम हो गई हैं और उनके चेहरे पर भी निखार आ गया है.
06
काव्या हैदराबाद की रहने वाली हैं और उन्होंने तेलुगू फिल्म Chandamama Raave से डेब्यू किया था.
07
वैसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियों ने बॉडी शेम्ड होने की बात कही है. इस साल की शुरुआत में अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी को भी इंटरनेट पर शर्मिंदा होना पड़ा था क्योंकि हाल ही में उनका वजन बढ़ गया है. जहां अनुष्का खुद खुश थीं तो वहीं फैंस उनके लुक से नाराज नजर आए.
08
अब इसी मुद्दे पर हुमा कुरेशी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन में एक बुरे दौर से गुजरीं क्योंकि लोग उन्हें वजन कम करने के लिए कहते रहते थे. जब वे फिल्म उद्योग में शामिल होना चाहती थीं, तो उन्हें कथित तौर पर वजन कम करने या लिपोसक्शन कराने की सलाह दी गई थी.