Jaipur Weather Update: राजस्थान में लू और गर्मी का डबल अटैक, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. भयंकर गर्मी और लू के बाद राज्य के कुछ इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी भयंकर गर्मी पड़ रही है. लोग गर्मी से राहत का इंतजार कर रहे हैं. अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में तापमान में लगातार बढ़त ही देखने को मिल रही है. अगले 2 दिनों तक हीट वेव से राहत रहने की आशंका आशंका है. इसके बाद तापमान में बढ़त दर्ज की जएगी. इधर, बुधवार की बात करे तो मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहा.
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 5 से 15 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 39.2 डिग्री, अलवर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.8 डिग्री, सीकर में 38.0 डिग्री, कोटा में 42.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.0 डिग्री, बाड़मेर में 43.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.5 डिग्री, जोधपुर में 40.7 डिग्री, बीकानेर में 41.6 डिग्री, चूरू में 41.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.6 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार विधवार को अजमेर में 21.7 डिग्री, अलवर में 19.4 डिग्री, जयपुर में 25.3 डिग्री, सीकर में 19.0 डिग्री, कोटा में 25.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.5 डिग्री, बाड़मेर 25.8 डिग्री, जैसलमेर में 23.0 डिग्री, जोधपुर में 18.8 डिग्री, बीकानेर में 20.6 डिग्री, चूरू में 18.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 22.5 डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तामानजयपुर39.825.3कोटा42.025.2बाड़मेर43.625.8जैसलमेर42.523श्री गंगानगर42.622.5चूरू41.718.2जोधपुर40.718.8
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में आगामी दिनों में लोगों को तपती गर्मी परेशानी करने वाली है. राज्य में आगामी पांच दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज और कल कुछ जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इस सप्ताह के आखिर तक तापमान में इजाफे का सिलसिला जारी रह सकता है.