हड्डियां टूटीं… सपने नहीं! गंगा थापा बनीं खेलो इंडिया की असली फाइटर, जीता सिल्वर मेडल

हड्डियां टूटीं… सपने नहीं! गंगा थापा बनीं खेलो इंडिया की असली फाइटर
Ganga Thapa Wins Silver in Khelo India Judo: उदयपुर की गंगा थापा की जूडो यात्रा स्कूल के दिनों से शुरू हुई. स्कूल में होने वाली एक प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान उन्होंने कुछ छात्राओं को प्रैक्टिस करते देखा. उसी पल उनके मन में जूडो सीखने की इच्छा जागी. उन्होंने अपने शिक्षक से बात की, और बस वहीं से वो सफर शुरू हुआ जिसने आज उन्हें खेलो इंडिया तक पहुँचा दिया. उनका शुरुआती रुझान सिर्फ खेल देखने का था, लेकिन जल्द ही यह एक मजबूत जुनून में बदल गया. गंगा थापा ने शुरुआती प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया. एक के बाद एक मैच जीतते हुए उन्होंने अपनी पहचान बनाई. उनकी तकनीक और दृढ़ संकल्प ने उन्हें जल्द ही राज्य स्तर पर पहचान दिला दी. परिवार ने भी उन्हें पूरा सहयोग दिया, खासकर तब जब उन्हें लंबी यात्राएँ करनी पड़ती थीं, जिसने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया. लेकिन सफलता की राह हमेशा आसान नहीं होती. एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान उनका हाथ और पैर दोनों में गंभीर चोट लग गई, जिसमें हड्डियाँ टूट गईं. डॉक्टरों ने उन्हें लंबा आराम करने को कहा, क्योंकि चोट की गंभीरता को देखते हुए सामान्य जीवन में लौटने में भी समय लगना था. लेकिन गंगा जैसी खिलाड़ी के लिए आराम शब्द सबसे कठिन होता है—उनके लिए यह एक चुनौती थी, जिसे पार करना जरूरी था. चोट के बाद की अवधि उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर था. दर्द, कमजोरी और मानसिक दबाव—तीनों से लड़ना आसान नहीं था. उन्होंने महीनों तक फिजियोथेरेपी की और अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में धीरे-धीरे अभ्यास शुरू किया. लेकिन गंगा ने हार नहीं मानी. उन्होंने लगातार मेहनत की, खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाया और फिर से मैट पर लौटीं. उनका यह जुनून ही था जिसने उन्हें वापस खड़ा किया. गंगा थापा ने न सिर्फ वापसी की बल्कि खेलो इंडिया जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर सभी को चौंका दिया. यह उनके लिए, उनके परिवार और उनके प्रशिक्षकों के लिए एक भावनात्मक क्षण था. उनका यह प्रदर्शन उनके संघर्ष, अनुशासन और मानसिक मजबूती का परिणाम है. आज गंगा थापा सिर्फ अपनी यूनिवर्सिटी के लिए ही नहीं खेल रही हैं, बल्कि उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं जो चुनौतियों से डरती हैं.
homevideos
हड्डियां टूटीं… सपने नहीं! गंगा थापा बनीं खेलो इंडिया की असली फाइटर




