Boiling packet milk not need it happen nutrient loss-पैकेट वाले दूध को गर्म करने से पोषक तत्व खत्म

Last Updated:April 30, 2025, 17:45 IST
Is Packaged Milk Need to Boiled: दुकान से दूध खरीदने के बाद सबसे पहले हमारा काम होता है इस दूध को गर्म करना. लेकिन क्या ऐसा करना सही है. एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है.
दूध को गर्म करना चाहिए या नहीं.
हाइलाइट्स
पैकेट वाला दूध गर्म करने की जरूरत है या नहीं, इस पर एक्सपर्ट से जानना जरूरी.एक्सपर्ट के मुताबिक गर्म करने से दूध के माइक्रोन्यूट्रेंट्स कम हो सकते हैं.पैकेट वाले दूध को पाश्च्युराइज्ड किया जाता है जिससे उसमें से बैक्टीरिया मर जाते.
Is Packaged Milk Need to Boiled: दूध खरीदने के बाद इसे बॉयल करना हमारी आदतों में शुमार है. जब हमारे पास सीधे गाय-भैस का दूध आता था तब भी और अब जब पैकेट में बंद दूध आता है तब भी. दोनों स्थितियों में हम दूध को गर्म करते हैं उसके बाद ही इसे इस्तेमाल करते हैं. लेकिन विज्ञान के हिसाब से देखें तो क्या ऐसा करना सही है. एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है. पैकेट में जो दूध आते हैं उसपर पाश्च्युरीकृत लिखा होता है या टोंड लिखा होता है या फिर यूएचटी लिखा होता है. इस तरह के दूध को पहले हाई टेंपरेचर पर गर्म किया जाता है, फिर इसे ठंडा कर पैकेट में बंद किया जाता है. इसलिए यह सवाल है कि यदि एक बार यह गर्म हो जाता है तो दोबारा इसे क्यों करना चाहिए.
गर्म करने की बिल्कुल जरूरत नहीं इंडियन एक्सप्रेस की खबर में डायटीशियन कनिका मल्होत्रा ने बताया कि अगर पैकेट पूरी तरह से सील है तो आपको पैकेट में बंद दूध को गर्म करने की बिल्कुल जरूरत नहीं होती है. यहां तक कि आपने दूध खरीदा और इसे फ्रीज में रख दिया तो उसके बाद भी अगर पैकेट डैमेज नहीं है तो इसे गर्म करने की जरूरत नहीं है. पाश्च्युराइज्ड दूध का मतलब ही होता है कि इसे हीटिंग प्रोसेस से शुद्ध किया गया है जिसमें इसमें मौजूद बैक्टीरिया और वायरस मर गया है.
किस दूध को गर्म करना जरूरीकनिका मल्होत्रा ने बताया कि अगर दूध का पैकेट फट गया है या किसी भी तरह से डैमेज है या खराब तरीके से रखा गया है तो इस स्थिति में दूध को गर्म करना चाहिए. इसी तरह आपको शक हो कि दूध सही से नहीं रखा गया है तो भी आपको दूध को गर्म करना चाहिए. इसका कारण है कि इस स्थिति में दूध में बैक्टीरिया या वायरस घुस सकता है.
पैकेट वाले दूध को गर्म करने से क्या होगाकनिका मल्होत्रा कहती है कि अगर आप सीलबंद पैकेट वाले दूध को गर्म करते हैं तो इससे कोई नुकसान तो नहीं होगा लेकिन दूध में पहले से मौजूद कुछ माइक्रोन्यूट्रेंट्स की कमी हो जाएगी. जैसे कि दूध में मौजूद विटामिन बी, बी 1, बी2, बी3, बी 6 सहित फॉलिक एसिड इसमें से निकल जाएंगे. ये माइक्रोन्यूट्रेंट्स दूध को गर्म करने से करीब 36 प्रतिशत तक निकल जाएंगे. दूध में मौजूद राइबोफ्लोविन एनर्जी प्रोडक्शन के लिए महत्वपूर्ण चीज है लेकिन इसे गर्म करने के बाद यह कम हो जाएगा. हालांकि कुछ लोगों को पैकेट वाले दूध को अगर गर्म नहीं करे तो उसे स्वाद नहीं लगता है. लेकिन यह आपकी पसंद है.
इसे भी पढ़ें-इस कोरियन डाइट से 4 सप्ताह के अंदर घटने लगेगा वजन, पूरे शरीर की हो जाएगी सफाई, डॉक्टर ने बताया रुटीन
इसे भी पढ़ें-दुनिया भर में साढ़े 3 लाख मौतों के लिए जिम्मेदार है प्लास्टिक की ये चीजें, हार्ट डिजीज का सबसे बड़ा कारण, रिसर्च में भयावह सच
First Published :
April 30, 2025, 17:45 IST
homelifestyle
क्या पैकेट वाले दूध को गर्म करना गलत है? क्यों ऐसा नहीं करना चाहिए