ट्रेन से सफर करने निकला मारवाड़ी परिवार, डिब्बे में ही खोल दिया रेस्त्रां, नाश्ते से डिनर तक दिखा ऐसा नजारा

मारवाड़ियों का दिल काफी बड़ा होता है. अपने व्यापार के अलावा अगर मारवाड़ियों को किसी ख़ास कारण से जाना जाता है तो वो है इनके खाने-पीने का शौक. मारवाड़ी खाने के काफी शौक़ीन होते हैं. वैसे तो ज्यादातर मारवाड़ी वेजिटेरियन ही होते हैं लेकिन इसमें भी इनके पास इतनी वेरायटी होती है कि पूछिए मत. सुबह से लेकर रात तक मारवाड़ियों के घर कुछ ना कुछ बनते ही रहता है.
मारवाड़ियों के खाने का ऐसा ही शौक इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी. इसमें एक मारवाड़ी परिवार को ट्रेन से यात्रा करते देखा गया. ट्रेन में इस परिवार ने खाने-पीने का ऐसा सिलसिला शुरू किया कि आसपास के लोग भी परेशान हो गए. ऐसा लग रहा था मानो इस परिवार ने ट्रेन में ही रेस्त्रां खोल दिया हो.
नाश्ते से डिनर का इंतजाम
इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. इसमें एक मारवाड़ी फैमिली ट्रेन से ट्रेवल कर रही थी. परिवार की महिलाओं ने ट्रेन में खाने-पीने की व्यवस्था कर से ही कर रखी थी. आमतौर पर लोग ट्रेन में ही कुछ खरीद लेते हैं. या घर से हल्का नाश्ता लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं. लेकिन इस परिवार ने तो सब फेल कर दिया. महिलाओं ने सुबह के नाश्ते से ;लेकर फल, सब्जियां सब कुछ अपने साथ रख लिया था.
साथ में सर्व किया पाचक
ट्रेन में इस परिवार को हर कुछ देर में कुछ ना कुछ खाते देखा गया. सबसे मजेदार बात तो ये रही कि परिवार वालों ने ट्रेन में जमकर खाने के बाद पाचक भी खाया. इतना ही नहीं, कोल्डड्रिंक के जरिये भी उन्होंने खाना पचाया. जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. कई मारवाड़ी लोगों ने कमेंट में इस बात से सहमति जताई. एक शख्स ने लिखा कि उसकी मां भी कुछ इसी तरह की तैयारी के साथ ट्रेन में चढ़ती हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Funny video, Rajasthan news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 13:27 IST