पाली में तेंदुओं के संरक्षण को लेकर ‘सेव जवाई वाइल्डलाइफ कांफ्रेंस’ का आयोजन, बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा हुई शामिल

Last Updated:March 14, 2025, 11:30 IST
Pali News: पाली में आने वाले जवाई क्षेत्र में सेव जवाई वाइल्डलाइफ कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दिया मिर्जा और जाने माने प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक मुख्…और पढ़ेंX
तेंदुओं के संरक्षण को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री ने जताई चिंता
तेंदुओं के संरक्षण को लेकर हर कोई चिंतित है. अगर पाली के जवाई लेपर्ड सफारी की करे तो यहां पर तेंदुओं के संरक्षण को लेकर काफी काम किया जा रहा है. पाली में आने वाले जवाई क्षेत्र में सेव जवाई वाइल्डलाइफ कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दिया मिर्जा और जाने माने प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में वाइल्ड लाइफ के संरक्षण को लेकर चिंता जताते हुए.
अपना व्याख्यान दिया. इस कांफ्रेंस में पर्यावरण को लेकर गंभीर चिंताई जताई गई. साथ ही कांफ्रेंस में पहुंचने से पहले अभिनेत्री दिया मिर्जा और जाने माने प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक राजस्थानी अंदाज में माला व टिका इत्यादि लगाकर स्वागत भी किया गया जिससे वह काफी खुश भी नजर आए.
दिया मिर्जा ने जताई चिंताबॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने जवाई का दौरा किया. उन्होंने यहां तेंदुओं के संरक्षण के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. कॉन्फ्रेंस में दिया ने पर्यावरण को लेकर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आजकल गाय, भेड़ और बकरियों के पेट से प्लास्टिक कचरा निकल रहा है. इस समस्या को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं. हर खूबसूरत जगह पर समस्या दिखाई दे रही है. चाहे वह जवाई हो या एवरेस्ट, जहां भी मनुष्य पहुंचा है, वहां प्लास्टिक प्रदूषण फैल चुका है.
तेंदुओं के संरक्षण का मुख्य उद्देश्यबीसलपुर में चल रही इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य जवाई के तेंदुओं का संरक्षण है. हाल के दिनों में अक्षय कुमार और उर्फी जावेद जैसे कई बॉलीवुड कलाकार भी आ चुके हैं. दिया ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हम प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या को अनदेखा नहीं कर सकते. इस कार्यक्रम में खास तौर पर जल,जंगल और जमीन संरक्षण को लेकर भी विशेष रूप से फौकस किया गया.
First Published :
March 14, 2025, 11:30 IST
homerajasthan
पाली में तेंदुओं के संरक्षण को लेकर ‘सेव जवाई वाइल्डलाइफ कांफ्रेंस’ का आयोजन