Bollywood actress Preity Zinta in Khatushyam Ji mandir

Last Updated:May 20, 2025, 16:05 IST
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा बिना सूचना के खाटूश्याम जी पहुंची और बाबा श्याम के दर्शन किए. उन्होंने सादगी से पूजा की और प्रसाद लिया. प्रशंसक तब पहुंचे, जब वे जा चुकी थीं.X
खाटूश्याम जी की शरण में पहुंची प्रीति जिंटा
हाइलाइट्स
प्रीति जिंटा ने खाटूश्याम जी के दर्शन किए.बिना सूचना के मंदिर पहुंचीं प्रीति जिंटा.प्रशंसक पहुंचने से पहले ही प्रीति जा चुकी थीं.
सीकर:- विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महिमा दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बाबा श्याम के दरबार में दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. आम हो या खास, सभी बाबा श्याम के दर्शन कर अपने उन्नति की कामना करते हैं. इसी कड़ी में आज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा श्याम की शरण में पहुंची. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा बिना किसी सूचना के अचानक दोपहर को खाटूश्याम जी पहुंची थी.
इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने प्रीति को विधिवत पूजा अर्चना करवाई. आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सिंपल सलवार सूट पहकर और माथे पर चुनरी को ओढ़कर व मुंह को ढ़ककर हाथ में बाबा श्याम का केशरिया निशान और मोरछड़ी लेकर दरबार में पहुंची थी.
बाबा के आगे सिर झुकाएप्रीति जिंटा ने वीआईपी लाइन से बाबा श्याम के दर्शन किए. जैसे ही वे बाबा श्याम की प्रतिमा के आगे पहुंची, तो एक पल बाबा की तरफ देखा और उसके बाद अपना सिर नीचे झुका लिया और देर तक सिर झुकाए हुए बाबा श्याम के सामने खड़ी रही. इसके बाद बाबा श्याम प्रसाद, निशान और गुलाब भेंट किया गया. इस दौरान मंदिर पुजारियों ने प्रीति को बाबा श्याम की भोग आरती का प्रसाद भी दिया और गर्भ गृह की मोरछड़ी से झाडा भी लगाया.
किसी को नहीं थी प्रीति के आने की सूचनाआपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के खाटूश्याम जी आने की सूचना किसी के पास नहीं थी. वे बिना किसी पूर्व सूचना से अचानक मंदिर में पहुंची और वीआईपी लाइन में लगकर बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंच गई. जैसे ही उनके प्रशंसकों को उनके आने की सूचना मिली, लोग खाटूधाम मंदिर में पहुंचने लगे. जब तक उनके प्रशंसक उनसे मिल पाते, तब तक वो जा चुकी थीं.
आपको बता दें कि एक बार पहले भी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा बिना किसी पूर्व सूचना के खाटूश्याम जी पहुंची थी और सादगी पूर्ण दर्शन करके वापस चली गई थी, ऐसा उन्होंने दूसरी बार किया है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि IPL में उनकी पंजाब किंग्स टीम के जीत की अरदास लेकर वो खाटूश्याम आई थीं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
सिर पर चुनरी ओढ़ खाटूश्याम जी पहुंची एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, बाबा से लगाई अरदास