बॉलीवुड का संकट: जावेद अख्तर और आमिर खान ने बताई वजह

Last Updated:March 11, 2025, 13:31 IST
पीवीआर आईनॉक्स द्वारा आयोजित ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ नामक विशेष फिल्म महोत्सव के लॉन्च के दौरान बॉलीवुड के इन दो दिग्गज सेलेब्स ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की. दोनों ने अपने-अपने कारण भी दिए.
जावेद अख्तर और आमिर खान की हिंदी सिनेमा को लेकर राय वायरल हो रही है.
नई दिल्ली. इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड इस समय अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. हालांकि, ‘स्त्री 2’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों ने अच्छी कमाई की है, लेकिन सच्चाई यह है कि ये कुछ ही फिल्में हैं जो हिंदी बॉक्स ऑफिस सांस ले पा रहा है. साल 2023 में शाहरुख खान ने जबरदस्त वापसी की और बॉक्स ऑफिस को हिला दिया. उन्होंने 1000 करोड़ की फिल्मों के साथ इंडस्ट्री को राहत की सांस दी लेकिन साल 2024 में फिर इंडस्ट्री में संकट के बादल छा गए, जो साल 2025 में तक जारी है. बॉलीवुड को ऐसा सूखा क्यों लगा हुआ है? मशहूर पटकथा लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने इस बारे में बात की है. उन्होंने रीजन ऐसे दिए, जो शॉकिंग हैं.
हाल ही में पीवीआर आईनॉक्स द्वारा आयोजित ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ नामक विशेष फिल्म महोत्सव के लॉन्च के दौरान बॉलीवुड के इन दो दिग्गज सेलेब्स ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की. जावेद अख्तर ने आमिर खान से बात करते हुए कहा कि साउथ के अनजान कलाकार भी हिंदी फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं.
‘हिंदी फिल्मों का दर्शकों से नाता क्यों टूटा?’जावेद अख्तर ने कहा, ‘बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री’ पीछे क्यों रह गई है? इसके जवाह में उन्होंने कहा, ‘हिंदी फिल्मों का दर्शकों से नाता टूट गया है. साउथ की डब फिल्मों के हीरो को यहां कोई नहीं जानता, फिर भी वो 600-700 करोड़ कमा लेती हैं. हमारी जो फिल्में चल भी रही हैं, वो भी साउथ से प्रेरित हैं. हमारे लोग कहां गए?’
‘हिंदी फिल्मों ने दर्शकों से सभी कनेक्टिविटी खो दी’बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान के साथ बातचीत के दौरान, जावेद अख्तर ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे दक्षिण भारतीय सितारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं और बड़े ब्लॉकबस्टर दे रहे हैं. उन्होंने खान से पूछा कि ‘बॉम्बे फिल्म उद्योग’ इस समय पीछे क्यों है? जावेद साहब ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा, ‘हिंदी फिल्मों ने दर्शकों से सभी कनेक्टिविटी खो दी है. हिंदी फिल्मों का दर्शकों से नाता टूट गया है. साउथ की डब फिल्मों के हीरो को यहां कोई नहीं जानता, फिर भी वो 600-700 करोड़ कमा लेती हैं. हमारी जो फिल्में चल भी रही हैं, वो भी साउथ से प्रेरित हैं. हमारे लोग कहां गए?
असली मुद्दा ‘साउथ बनाम नॉर्थ’ नहींइस पर आमिर खान ने जवाब दिया कि फिल्म बनाने वाले कहां के हैं, ये मायने नहीं रखता. असली मुद्दा ‘साउथ बनाम नॉर्थ’ नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमारी समस्या कुछ और है.’ उन्होंने समझाया कि बॉलीवुड का बिजनेस मॉडल गलत है. उन्होंने कहा, ‘हम लोग ही हैं जो भीख मांगते हैं कि हमारी फिल्में देखो. अगर तुम नहीं देखोगे तो 8 हफ़्ते बाद तुम्हारे घर (ओटीटी प्लेटफॉर्म) पर फिल्म आ जाएगी. हमारा यही बिजनेस मॉडल है’.
‘हमने अपने ही बिजनेस मॉडल को बर्बाद कर दिया’आमिर ने आगे कहा, ‘8 हफ़्ते बाद आप मेरी फिल्म देख सकते हैं, जिसके लिए आप पैसे दे चुके हैं. मुझे नहीं पता कि एक ही चीज दो बार कैसे बेचें. पहले लोग फिल्में इसलिए देखते थे क्योंकि उनके पास और कोई चारा नहीं था. आज मैं सिर्फ शौक के लिए थिएटर जाता हूं. अब जब हम कहीं भी फिल्में देख सकते हैं तो थिएटर जाने की क्या जरूरत है? हमने अपने ही बिजनेस मॉडल को बर्बाद कर दिया है.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 11, 2025, 13:31 IST
homeentertainment
क्यों गर्त में जा रहा बॉलीवुड? जावेद अख्तर ने बताई शॉकिंग वजह