Bollywood Gossip: बॉलीवुड की वो धांसू मूवी जिसके किसिंग सीन ने मचाया था बवाल! एक्ट्रेस को भेजा गया था लीगल नोटिस
Bollywood Gossip: कुछ फिल्में रिलीज होते ही फैंस के दिल पर राज करने लगती हैं. ऐसी ही एक फिल्म 18 साल पहले रिलीज हुई थी. मूवी रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई. लोगों ने तारीफ भी की. लेकिन फिर अचानक फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा गया. इसके पीछे की वजह है फिल्म में दिखाए गए इंटीमेट सीन.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘धूम 2.’ ऐश्वर्या राय के अलावा ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और बिपाशा बसु जैसे नामी सितारों ने इस फिल्म में काम किया था. फिल्म रिलीज के बाद ऐश्वर्या राय को लीगल नोटिस मिला. पर क्यों?
जब ऐश्वर्या राय को मिला लीगल नोटिसऐश्वर्या राय ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में धूम-2 के लिए मिले लीगल नोटिस के बारे में बताया था. ऐश्वर्या राय ने कहा था, ‘मुझे लीगल नोटिस मिला था. कुछ लोगों का कहना था कि मैं आईकॉनिक हूं. मैं लड़कियों के लिए एग्जांपल सेट करती हूं. वो मुझे स्क्रीन पर इस तरह के सीन करते हुए देखने में बिल्कुल भी कम्फर्टेबल नहीं हैं. उन लोगों का कहना था मैंने ऐसा क्यों किया.’ इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें अंदाजा था कि उनके फैंस उन्हें स्क्रीन पर ये सब करते हुए देखना पसंद नहीं करेंगे.
साल 2016 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर के साथ उनके इंटीमेट सीन पर भी बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो इंटेलिजेंट और वोकल एक्ट्रेस हैं. ऐश्वर्या ने कहा था कि वो सिर्फ अनुमानित काम ही नहीं करना चाहती. लेकिन हां लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो स्क्रिन के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं.
धूम-2 को लोगों ने दिया था खूब प्यार बेशक कुछ लोगों को ऐश्वर्या राय का धूम-2 में किसिंग सीन करना पसंद नहीं आया. लेकिन इसका फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. कमाल की स्टार कास्ट और कहानी वाली इस मूवी को फैंस ने काफी प्यार दिया. आज भी धूम और धूम-2 की चर्चा होती है. धूम-2 नवंबर 2006 में रिलीज हुई थी, यानी आज से 18 साल पहले.
ऐश्वर्या राय और उनके लॉयल फैंस साल 2024 में अमीर बॉलीवुड एक्ट्रेस की लिस्ट में ऐश्वर्या राय का नाम दूसरे नंबर पर है. उनके लोयल फैंस की लिस्ट लंबी है. वो चाहे पर्दे से दूर रहें या इवेंट्स में दिखे न दिखे, फैंस उनकी एक झलक और अपडेट के लिए बेताब रहते हैं.
Tags: Aishwarya rai, Local18
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:18 IST