Entertainment
Bollywood News Masterchef Gary asks Huma Qureshi if he could kiss her | विदा लेते हुए मास्टर शेफ गैरी ने हुमा कुरैशी से पूछा, आपको किस कर लूं? फिर हुमा ने दिया ये जवाब और…
मुंबईPublished: Jul 05, 2023 08:57:44 pm
Bollywood News: वीडियो में दोनों बहुत आत्मीयता से मिलते और बातचीत करते देखे जा रहे हैं।
तस्वीरें और वीडियो Viral Bhayanai ने शेयर की हैं।
Bollywood News: हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तरला’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म में हुमा एक शेफ की भूमिका निभा रही हैं। शेफ की जिंदगी को करीब समझने के लिए हुमा ने मुंबई में शेफ गैरी मेहिगन से मुलाकात की। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मास्टरशेफ गैरी मेहिगन इन दिनों भारत में हैं तो उन्होंने बुधवार को हुमा कुरेशी से मुलाकात की। हैरी जब हुमा से विदा ले रहे थे तो उन्होंने हुमा से पूछा क्या वो उनको किस कर सकते हैं। इस पर हुमा ने स्वीकृति दे दी। जिसके बाद हैरी ने हुमा को गले लगाते हुए उनके गाल पर किस किया।