Entertainment
Bollywood Pooja Bhatt Birthday actress liplock with her father mahesh | Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस

पूजा भट्ट हुआ 52 साल की (Pooja Bhatt Birthday Special)
बता दें, पूजा भट्ट का नाम अपने पिता महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा था उनकी और महेश भट्ट के अफेयर के भी खूब चर्च हुए थे। दोनों पिता और बेटी की लिपलॉक की तस्वीरों ने पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था।
यह भी पढ़ें
Video: ब्रेन स्ट्रोक के बाद मिथुन चक्रवर्ती का हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ ये वीडियो

शराब ने पहुंचा मौत की कगार तक (Pooja Bhatt Kissed Father Mahesh Bhatt)
वहीं, 90 के दशक में पूजा भट्ट सड़क ग्लैमर और सनसनी का दूसरा नाम बन चुकी थीं उन्होंने जख्मी जैसी फिल्मों के जरिए एक अलग ही मुकाम हासिल किया था। रिपोर्टेस के मुताबिक, पूजा भट्ट ने 16 साल की उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उन्हें शराब की लत लग गई। शराब ने उनके करियर को तो खराब किया ही साथ ही वह मरने के कगार पह पहुंच गई थी। फिर 45 साल में उन्होंने शराब छोड़ दी।