Entertainment

‘बॉलीवुड आपके बिना खुश’, ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी को लेकर भड़की एक्ट्रेस, अनुराग कश्यप को लगाई फटकार

Last Updated:April 21, 2025, 14:14 IST

Anurag Kashyap Controversy: ब्राह्मण समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अब पायल घोष ने विवादित बयान को लेकर अनुराग कश्यप को जमकर…और पढ़ेंविवादित टिप्पणी को लेकर भड़की एक्ट्रेस, अनुराग कश्यप को लगाई फटकार

ब्राह्मणों पर दिए बयान को लेकर विवादों में हैं अनुराग कश्यप.

हाइलाइट्स

अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई.पायल घोष ने अनुराग कश्यप को फटकार लगाई.मनोज मुंतशिर ने की थी अनुराग कश्यप की निंदा.

नई दिल्ली. फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों ब्राह्मणों पर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. ब्राह्मण रक्षा मंच के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारों ने उनकी कड़ी आलोचना की है. अब अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर एक्ट्रेस पायल घोष ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप को बॉलीवुड से दूर रहने की बात कह डाली है.

पायल घोष ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बॉलीवुड से भाग जाना और दूर रहना एक अच्छा ऑप्शन है अनुराग कश्यप. बॉलीवुड आपके बिना खुश है, तो आप यहां से दूर रहिए. कर्म बुरा होगा तो फल भी बुरा ही मिलेगा.’

anurag kashyap, anurag kashyap controversy, payal ghosh anurag kashyap, anurag kashyap offensive remark on brahmins, अनुराग कश्यप, पायल घोष, अनुराग कश्यप विवाद, अनुराग कश्यप न्यूज
पायल घोष ने अनुराग कश्यप को सुनाई खरी-खोटी.

ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोपअनुराग कश्यप के बयान पर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘फुले’ पर सरकार से रोक लगाने की मांग की. उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया.

अनुराग कश्यप को सिखाएंगे सबकउन्होंने कहा, ‘अनुराग कश्यप के विवादित बयान के बाद से ब्राह्मण समाज गुस्से में है और वह उनकी फिल्म ‘फुले’ को बॉयकॉट करेगा. हम चुप नहीं बैठेंगे और हमारा विरोध जारी रहेगा, अनुराग कश्यप को सबक सिखाने का काम करेंगे. बयान को लेकर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर भी अनुराग कश्यप की निंदा करते नजर आए.’

मनोज मुंतशिर ने लगाई थी फटकारमनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और अनुराग कश्यप को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ‘तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की परंपरा और गौरव अटल रहेगा, आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए. अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी, इसलिए दोनों पर कंट्रोल रखो. तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की विरासत को एक इंच भी दूषित कर पाओ.’

30 Cr बजट और कमाई सिर्फ 6 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म, अब हीरो ने बताई FLOP होने की वजह

कैसे शुरू था विवाद?यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद अपमानजनक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की. ब्राह्मण समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी.

First Published :

April 21, 2025, 14:14 IST

homeentertainment

विवादित टिप्पणी को लेकर भड़की एक्ट्रेस, अनुराग कश्यप को लगाई फटकार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj