वोट डालने पहुंचे बॉलीवुड सितारे, आमिर खान से लेकर अमिताभ बच्चन ने दिखाया सबूत, माधवन ने कही तीखी बात
मुंबई. पूरे देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव की धूम है. आज यानी सोमवार को पांचवे चरण का मतदान अपने जोरों पर है. मुंबई में भी इसी चरण में लोकसभा 2024 की वोटिंग हुई है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपना वोट देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना मत दर्ज कराया है. अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान तक बॉलीवुड के तमाम सितारे सोमवार को वोट देने पहुंचे.
इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचाईं और अपने मत देने का सबूत दिया. इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने भी अपना वोट दिया. आर माधवन ने वोट देकर एक तीखी बात भी कही है. माधवन ने कहा अगर आप वोट नहीं देते हैं तो आपको शिकायत करने का कोई हक नहीं है.
दिल्ली में शूटिंग रोक कर मुंबई पहुंचे आमिर खान
आमिर खान अपनी क्रिसमस 2024 रिलीज होने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग के लिए दिल्ली में थे. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के दौरान भी ब्रेक लेकर आमिर खान वोट देने के लिए मुंबई वापस आए. आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ वोट डाला और मीडिया के सामने खूब तस्वीरें खिंचाईं. अमिताभ बच्चन भी अपने पूरे परिवार के साथ यहां वोट डालने पहुंचे थे. अमिताभ बच्चन ने वोट डालने के बाद मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचाईं. अमिताभ बच्चन के साथ गोविंदा भी वोट डालने पहुंचे. गोविंदा के साथ सलीम खान और गुलजार ने भी अपना वोट डाला. एक्टर्स के अलावा वोट डालने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे नहीं रहीं. विद्या बालन के साथ एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी वोट डालने पहुंची थीं.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:05 IST