सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी शुभकामनाएं

Last Updated:December 27, 2025, 16:05 IST
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर जश्न का माहौल हर तरफ देखने को मिला. आधी रात को केक कटिंग से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह सिर्फ ‘भाईजान’ की ही चर्चा रही. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने सलमान को खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. शिल्पा शेट्टी, भाग्यश्री और शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई स्टार्स ने पुरानी यादों वाली तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देर रात उन्होंने पैपराजी और अपने करीबी दोस्तों के साथ केक काटकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर भी सलमान खान के लिए बधाइयों की बाढ़ आ गई है. शिल्पा शेट्टी, भाग्यश्री, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई बड़े सितारों ने पुरानी तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी यंग एज की तस्वीरें पोस्ट कीं. ये तस्वीरें फिल्म शादी करके फंस गया यार के सेट की हैं. फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि तब से अब तक एक साल और बड़े हो गए हैं, लेकिन जोश आज भी वही है. उन्होंने सलमान के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जिंदगी की कामना की.

सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान को बधाई देते हुए लिखा कि उस इंसान को जन्मदिन मुबारक, जिसका दिल उसकी शोहरत से भी बड़ा है. उन्होंने सलमान की दरियादिली की जमकर तारीफ की और ढेर सारा प्यार भेजा.
Add as Preferred Source on Google

वहीं दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी भावुक अंदाज़ में सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सलमान को पारिवारिक मित्र बताते हुए लिखा कि ईश्वर हमेशा उन पर अपनी कृपा बनाए रखें और पूरा परिवार खुशहाल रहे.

सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा कि तब भी और अब भी दोस्ती वही है. दोस्ती के उसूल हमेशा एक जैसे रहते हैं. उन्होंने सलमान को अच्छे स्वास्थ्य, सुख और शांति की दुआ दी.

इसके अलावा बिग बॉस से जुड़े रहे तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी सलमान खान को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि जब भी उनसे मुलाकात हुई, सलमान को बेहद सरल, विनम्र और स्नेही पाया. उनका सम्मान हमेशा बना रहेगा.

फिल्म वीर के निर्देशक और निर्माता अनिल शर्मा ने भी सलमान खान को उनके 60वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सलमान के अच्छे स्वास्थ्य और आने वाली फिल्मों के लिए शुभेच्छाएं भेजीं. इसके अलावा सिंगर अमाल मलिक, अभिनेता मुकेश ऋषि, निर्देशक कबीर खान समेत कई अन्य सितारों ने भी सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी.

इस बीच सलमान खान के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला वीडियो अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज करने वाले हैं. फिल्म 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में हुए सैन्य संघर्ष पर आधारित है. अब तक फिल्म से जुड़े कई पोस्टर सामने आ चुके हैं और फैंस इसके टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 27, 2025, 16:05 IST
homeentertainment
60 के हुए ‘भाईजान’, सलमान खान के बर्थडे पर इंडस्ट्री ने लुटाया प्यार



