Entertainment
बॉलीवुड की शौकिंग लव स्टोरी, जब गुरु की पत्नी पर आया शिष्य का दिल, घर से भगाया फिर रचाई शादी, मच गई थी खलबली

02
ये उस सिंगर की कहानी है, जिन्होंने अपने ही गुरु की पत्नी से दिल लगा लिया था. वो सिंगर जो जिन्होंने संगीत की दुनिया में एक म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाई, जिनके गानों को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते करते थे. फिल्मों के लिए तो ज्यादा नहीं गाया, लेकिन सैकड़ों लाइव कॉन्सर्ट्स और अपनी एल्बम्स से लोगों के दिलों पर राज किया. ये और कोई नहीं बल्कि रूप सिंह राठौड़ हैं. फोटो साभार-@roopsunalirathod/Instagram