बॉलीवुड की सबसे मनहूस मूवी, रिलीज होते ही निकली ब्लॉकबस्टर, मगर ‘बर्बाद’ हो गए 3 परिवार – Kumar Gaurav vijayta pandit Love story movie 1981 only Indian film released with no director became blockbuster know reason behind it rahul rawail

Last Updated:October 15, 2025, 18:05 IST
Bollywood blockbuster Movie without Director : 80 के दशक में कॉलेज गोइंग यूथ को टारगेट करते हुए एक रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन थे जिन्हें देखकर हर युवा दिल धड़क उठे थे. फिल्म का नाम हर किसी की जुबान पर था. इस फिल्म से जुड़ा सबसे दिलचस्प फैक्ट यह है कि मूवी बिना डायरेक्टर के रिलीज हुई थी. किसने फिल्म को डायरेक्ट किया, यह नहीं बताया गया था. आइये जानते हैं इसकी दिलचस्प वजह….
किसी भी फिल्म की कल्पना डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, एक्टर-एक्ट्रेस के बिना नहीं की जा सकती लेकिन 1981 में एक ऐसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई जिसमें डायरेक्टर का नाम स्क्रीन पर नहीं दिया गया था. फिल्म का नाम था : लव स्टोरी, जिसे राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था लेकिन कहीं पर भी उनके नाम का जिक्र नहीं था. यह बॉलीवुड की संभवत: एकमात्र ऐसी फिल्म है जो बिना डायरेक्टर के रिलीज हुई. और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म में आर.डी. बर्मन के म्यूजिक और आनंद बख्शी के गाने ने धूम मचा दी थी.
यह सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव की डेब्यू फिल्म थी. विजयता पंडित को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था. ‘लव स्टोरी’ फिल्म से कुमार गौरव और विजयता पंडित रातों-रात स्टार बनकर उभरे. दोनों की जोड़ी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. दोनों की फिल्म की शूटिंग के दौरान रीयल लाइफ में प्यार हो गया था.
फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था, फिर भी उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया. इसके पीछे की वजह का खुलासा राहुल रवैल ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिनों में उनका प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार से झगड़ा हो गया था, इसलिए उन्होंने क्रेडिट से नाम गायब कर दिया.
राहुल रवैल ने पूरी घटना के बारे बताया, ‘फिल्म पूरी होने के बाद मिक्सिंग चल रही थी. उन्हीं दिनों त्रिशूल रिलीज हुई थी. उसमें वहीद रहमान और संजीव कुमार पर एक गाना था. राजेंद्र कुमार ने ऐसा ही एक गाना लव स्टोरी में विद्या सिन्हा के साथ फिल्माने के लिए कहा. मैंने इससे इनकार कर दिया, इस वजह से वो नाराज हो गए.’
राहुल रवैल आगे बताते हैं, ‘राजेंद्र कुमार मामले को लेकर डायरेक्टर एसोसिएशन में चले गए. डायरेक्टर एसोसिएशन के उस समय के सदस्य राजेंद्र कुमार के फेवर में थे. मैंने अपना पक्ष रखा और कहा कि मुझे फिल्म में नाम नहीं चाहिए. वो बोले कि मैं किसी को भी नाम दे दूंगा. इस पर मैंने ऐतराज जताया और कहा कि या तो आप मुझे नाम देंगे या फिर किसी को नहीं देंगे. मैंने अपने पैसे मांगे. 50 हजार रुपये मेहनताना तय हुआ. मैंने 25 हजार लिए और 25 हजार दान करने को कहा. इससे राजेंद्र कुमार और नाराज हो गए.’
कुमार गौरव अपनी पहली ही फिल्म ‘लव स्टोरी’ से रातों-रात स्टार बन गए थे लेकिन उनका स्टारडम ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका. लव स्टोरी के बाद उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. 1986 में आई ‘नाम’ फिल्म की सफलता का क्रेडिट भी संजय दत्त को मिला. कहा जाता है कि कुमार गौरव ने नई एक्ट्रेसेस के साथ काम करना पसंद ही नहीं करते थे. उन्होंने कई फिल्में भी सिर्फ इसलिए रिजेक्ट की थी क्योंकि उनमें नई एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था. मंदाकिनी के साथ भी उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था.
कुमार गौरव और एक्ट्रेस विजयता पंडित को फिल्म की शूटिंग के दौरान असल जिंदगी में भी प्यार हो गया था. विजयता ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था.’मैं सिर्फ 14 साल की थी. बंटी यानी गुमार गौरव पहला लड़का था जिसको मैंने गले लगाया. हम दोनों को प्यार हो गया. मेरे बड़ी बहन माया मुझे बंटी के साथ घूमने-फिरने से रोकती थीं लेकिन प्यार तो प्यार ही होता है. राजेंद्र कुमार को जब इसकी भनक हुई तो नाराज हुए. उन्होंने राजकपूर की बेटी रीमा कपूर से कुमार गौरव की इंगेजमेंट करवा दी. मैं भी इसमें शामिल हुई थी.’
सगाई के बाद भी कुमार गौरव ने विजयता पंडित की मां से एक्ट्रेस से शादी करने का वादा किया था. कुमार गौरव ने तुलसी माला हाथ में लेकर कसम भी खाई थी. बाद में उसने रीमा कपूर से इंगेजमेंट तोड़ दी और सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शादी कर ली थी.
कुमार गौरव की जब लव स्टोरी ब्लॉकबस्टर हुई तो कई फिल्म निर्माताओं ने इस जोड़ी को अपनी फिल्म में लेना चाहा लेकिन राजेंद्र कुमार को यह मंजूर नहीं था. उन्होंने हर फिल्म से विजयता पंडित को निकलवा दिया. नतीजा यह हुआ कि राजेंद्र कुमार की जिद के चलते उनके बेटे कुमार गौरव का करियर डूब गया. दूसरी ओर विजयता पंडित का करियर भी कुछ खास नहीं चल सका.
25 अगस्त 1967 को जन्मीं एक्ट्रेस विजयता पंडित ने निजी जिंदगी में दो शादियां रचाई हैं. पहली शादी साल 1986 में फिल्म निर्देशक समीर मल्कान से की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘कार थीफ’ के सेट पर हुई थी. यह शादी ज़्यादा समय तक नहीं चली और तलाक हो गया. बाद में उन्होंने संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से शादी की. 2015 में उनका निधन हो गया. विजयता पंडित का परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है. म्यूजिक डायरेक्टर जतिन और ललित पंडित शामिल उनके भाई हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 15, 2025, 17:18 IST
homeentertainment
बिना डायरेक्टर के रिलीज हुई फिल्म, रिलीज होते ही मूवी निकली ब्लॉकबस्टर