Entertainment

बॉलीवुड की चमकती स्टार जाह्नवी को मिला ऐसा गिफ्ट जिसे देख हर कोई रह गया हैरान! कीमत जान उड़ जाएंगे होश…

Last Updated:April 12, 2025, 13:49 IST

Janhvi Kapoor New Car: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को उनकी दोस्त अनन्या बिड़ला ने तोहफे में एक खास ‘लाइलेक रंग की लैम्बॉर्गिनी’ दी है. ये कार जाह्नवी के शानदार कार कलेक्शन में जुड़ गई है. वर्क फ्रंट पर जान्हवी की फिल…और पढ़ेंअनन्या बिड़ला ने जाह्नवी कपूर को दिया करोड़ों का गिफ्ट, Video वायरल

जान्हवी कपूर को मिला गिफ्ट….(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

जाह्नवी कपूर को अनन्या बिड़ला ने लैम्बॉर्गिनी गिफ्ट की.इस कार की कीमत ₹4 से ₹9 करोड़ के बीच है.जाह्नवी की फिल्म ‘Homebound’ Cannes 2025 में चुनी गई है.

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को हाल ही में एक खास तोहफा मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. 11 अप्रैल, शुक्रवार को उनकी नई लाइलेक कलर की लैम्बॉर्गिनी की डिलीवरी उनके मुंबई स्थित घर पर हुई. ये कार बेहद कीमती मानी जाती है, जिसकी कीमत ₹4 से ₹9 करोड़ के बीच बताई जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये कार जान्हवी को उनकी करीबी दोस्त अनन्या बिड़ला की ओर से गिफ्ट दी गई है.

कार के साथ एक बड़ा गिफ्ट बॉक्स भी भेजा गया था, जो कार के रंग से मेल खा रहा था और जिस पर एक टैग लगा था: “With love etc. – Ananya Birla..” इस पूरे पल को कैमरे में कैद किया गया, जहां कार को जाह्नवी के घर तक लाते हुए देखा जा सकता है.

जाह्नवी की लग्जरी कार कलेक्शन

लाइलेक लैम्बॉर्गिनी अब जान्हवी कपूर की पहले से मौजूद आलीशान कार कलेक्शन का हिस्सा बन गई है. उनके पास पहले से ही कई महंगी और लग्जरी कारें हैं, जिनमें शामिल हैं- Toyota Lexus – कीमत लगभग ₹2.5 करोड़, Mercedes GLE 250D – कीमत ₹67.15 लाख, BMW X5 – कीमत ₹95.9 लाख, Mercedes Benz A-Class – कीमत ₹1.62 करोड़. इस कलेक्शन में लैम्बॉर्गिनी का मैट पर्पल लुक एक खास आकर्षण बन चुका है.

कौन हैं अनन्या बिड़ला?

अनन्या बिड़ला, जो जाह्नवी की करीबी दोस्त हैं, सिर्फ एक इंडस्ट्रियलिस्ट की बेटी नहीं बल्कि खुद एक सफल एंटरप्रेन्योर और म्यूजिशियन भी हैं. वे कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी हैं. 2016 में उन्होंने अपना पहला इंग्लिश म्यूजिक सिंगल Livin’ the Life रिलीज किया था, जिसे Jim Beanz ने प्रोड्यूस किया था. इसके बाद Meant to Be जैसे गानों ने उन्हें पहली भारतीय कलाकार बना दिया जिनका अंग्रेजी गाना इंटरनेशनल चार्ट्स में जगह बना सका.

वर्क फ्रंट पर जान्हवी कपूर

फिल्मी करियर की बात करें तो जाह्नवी कपूर हाल ही में तेलुगू फिल्म Devara: Part 1 और हिंदी फिल्म Ulajh में नजर आई थीं. इस समय वो दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं – Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Param Sundari.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj