बम की धमकियों ने पुलिस को छकाया, 11 दिन में छठी बार मिली राजस्थान हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी; वकील-जज परेशान

Last Updated:December 11, 2025, 12:42 IST
जयपुर न्यूज: जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार छठी बार ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली है. 31 अक्टूबर से लेकर 11 दिसंबर तक हाईकोर्ट को कई बार फर्जी धमकियां भेजी गईं, जिसके बाद हर बार परिसर की गहन सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला. गुरुवार सुबह धमकी मिलते ही बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने पूरे परिसर की जांच की और सुरक्षा बढ़ा दी गई. धमकी विदेशी सर्वर या वीपीएन से भेजे जाने की आशंका है, जिससे जांच मुश्किल हो रही है. हाईकोर्ट प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार छठी बार मिली उड़ाने की धमकी
जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच को गुरुवार को एक बार फिर ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह लगातार छठी बार है जब हाईकोर्ट को ऐसी धमकी दी गई है. 31 अक्टूबर के बाद से अब तक 5 दिसंबर, 8, 9, 10 और आज 11 दिसंबर को लगातार धमकियां मिली हैं. धमकी मिलते ही हाईकोर्ट प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया. सुबह 6 बजे से ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीमों ने परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी. अब तक पूरी तरह सर्चिंग हो चुकी है और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
धमकी भरा ईमेल हाईकोर्ट रजिस्ट्रार के ऑफिशियल आईडी पर आया. सूचना मिलते ही जजों, वकीलों, स्टाफ और मुद्दईयों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सुनवाई कुछ समय के लिए स्थगित रही. हाईकोर्ट प्रशासन ने चुनावी माहौल को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा कड़ी कर रखी है. बार एसोसिएशन चुनाव के मद्देनजर भी अलर्ट बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने साइबर सेल को सक्रिय कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है.
डेढ़ महीने से लगातार मिल रही है धमकियां
यह धमकियां पिछले डेढ़ महीने से लगातार आ रही हैं. पहली धमकी 31 अक्टूबर को मिली थी, उसके बाद 5 दिसंबर को दूसरी, फिर 8, 9 और 10 दिसंबर को लगातार तीन दिन धमकियां आई. हर बार बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने घंटों सर्चिंग की, लेकिन सभी धमकियां फर्जी साबित हुई. पुलिस का कहना है कि ये धमकियां अफरा-तफरी फैलाने और न्यायिक कार्यों में बाधा डालने के इरादे से दी जा रही हैं. हाईकोर्ट को लगातार मिल रही धमकियां गंभीर चिंता का विषय है. इससे सुनवाई प्रभावित हो रही है और किसी खास केस को टालने या साजिश की आशंका जताई जा रही है. वकीलों ने मांग की है कि केंद्र एजेंसियों को शामिल कर जल्द धमकी देने वालों को पकड़ा जाए.
धमकियां विदेशी सर्वर या वीपीएन भेजी जा रही है
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमकियां विदेशी सर्वर या वीपीएन से भेजी जा रही है, जिससे ट्रेसिंग में दिक्कत हो रही है. हाईकोर्ट परिसर में अब सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने, एंट्री पर सघन चेकिंग और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने की योजना है. एटीएस और अन्य एजेंसियां भी जांच में जुटी है. चुनावी माहौल में ऐसी धमकियां सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. हाईकोर्ट प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना देने की अपील की है. फिलहाल परिसर को सुरक्षित घोषित कर कामकाज फिर शुरू हो गया है, लेकिन तनाव बना हुआ है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 12:42 IST
homerajasthan
11 दिन में छठी बार हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी, वकील-जज हुए परेशान



