Bondi Beach Firing| Australia Attack ISIS Connection: अहमद हमारे हीरो पर कट्टरपंथी इस्लाम मुसीबत की जड़, ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीज बोले- ISIS के आतंकी थे हमलावर

Agency:एजेंसियां
Last Updated:December 16, 2025, 11:30 IST
Bondi Beach Firing ISIS Connection: ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम अल्बनीज ने कहा है कि हमले के पीछे कट्टरपंथी सोच शामिल थी. आतंकियों का कनेक्शन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ था, जिसकी चरमपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने इतने लोगों की जान ले ली.
पीएम अल्बनीज. (Credit- X)
सिडनी के बॉन्डी बीच पर जिस तरह का आतंकी हमला हुआ, उसे देखकर हर किसी का दिल दहल गया. इस घटना को लेकर जब जांच-पड़ताल की गई तो एक बार फिर से इसकी जड़ में वही कट्टरपंथी सोच मिली है, जिसने दुनिया के कई देशों में आतंकवादी हमले को अंजाम दिया. पुलिस ने जब मौका ए वारदात की जांच की, तो उन्हें हमलावरों की कार के पास से इस्लामिक स्टेट के झंडे मिले, जिसके बाद ये माना गया कि दोनों अटैकर्स ने इसी कट्टरपंथी सोच से प्रभावित होकर ये कांड किया.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि इस हमले के ISIS जैसे आतंकी संगठन से प्रेरित होने के सबूत मिले हैं. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहन से इस्लामिक स्टेट के झंडे मिले हैं, जो इस कट्टर और विकृत सोच की ओर इशारा करते हैं. पीएम अल्बनीज ने कहा कि इस्लाम के नाम पर फैलाई जा रही यह हिंसक सोच एक गंभीर समस्या है और इसे पूरी दुनिया ने पहचाना है. उन्होंने साफ किया कि ISIS एक बेहद खतरनाक और बुरी विचारधारा से पैदा हुआ संगठन है, जिसकी निंदा न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई सरकार बल्कि वैश्विक स्तर पर की जाती रही है.
In the face of terrorism, coming together is the most important thing we can do.
Federal and state governments, AFP and New South Wales Police are working together to keep Jewish Australians safe.



